1. हिन्दी समाचार
  2. राज्य
  3. UP News : सीएम योगी ने डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

UP News : सीएम योगी ने डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
UP News : सीएम योगी ने डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पूरे उत्तर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ स्थित बाबा साहब डॉ.भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी भी प्रदेश भर में अपने सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी के कार्यकर्ता हर बूथ पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन करेंगे और डॉ. आंबेडकर के राष्ट्र निर्माण में योगदान पर सभा का आयोजन करेंगे।

सीएम योगी ने डॉ. आंवेडकर के परिनिर्वाण दिवस को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक बयान भी जारी किया है। उन्होंने डॉ. आंबेडकर को संविधान का निर्माता, सामाजिक न्याय के अग्रणी और वंचित वर्ग के आवाज़ के रूप में श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा, “डॉ. आंबेडकर का जीवन हमारे लिए प्रेरणा है। वह न केवल मां भारती के महारत्न थे, बल्कि लोकतंत्र की पाठशाला के भी शिक्षक थे।”

वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बुलंदशहर और लखनऊ में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी डॉ. आंबेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ- साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक संदेश जारी करेगीं। वहीं, समाजवादी पार्टी के द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

This Post is written by Abhijeet Kumar yadav

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...