मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में नगर निगम द्वारा निर्मित दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें से पहला है 14.22 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नगरीय सेवा केंद्र और दूसरा शहर का पहला सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर, जिसे राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय सेवा केंद्र का उद्देश्य नागरिकों को नगर निगम की आवश्यक सेवाएं उनकी दहलीज पर पहुंचाना है। इस केंद्र के माध्यम से लोग संपत्ति कर मूल्यांकन, भुगतान, स्ट्रीट लाइट मरम्मत, सड़क निर्माण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
डिजिटल इंटरफेस, सूचना काउंटर और प्रशिक्षित स्टाफ नागरिकों के अनुभव को आसान और सुलभ बनाएंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहर के पहले सीनियर सिटिजन डे केयर सेंटर का भी उद्घाटन किया। यह सुविधा विशेष रूप से उन बुजुर्गों को ध्यान में रखकर विकसित की गई है जो अकेले रहते हैं और जिन्हें शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक सहयोग की आवश्यकता होती है।
इस केंद्र में योग, इंडोर गेम्स, पुस्तकालय, कैफेटेरिया, स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा परामर्श, फिजियोथेरेपी, जिम, और आध्यात्मिक पुस्तकों की व्यवस्था की गई है। साथ ही, सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए परामर्श काउंटर भी मौजूद रहेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी योजना तब तक प्रभावशाली नहीं होती जब तक आम लोग उसे अपनाते नहीं। उन्होंने कहा, “अगर हम किसी योजना को केवल औपचारिक रूप से कुछ लोगों तक सीमित रखते हैं, तो वह असफल हो जाती है। योजनाओं को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि उन्हें सुलभ बनाया जाए और जनता को उससे जोड़ा जाए।”