1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lko News: सीएम योगी ने दिए निर्देश… भवन मानचित्रों के मामलों का एकमुश्त निस्तारण हो, मास्टर प्लान मई तक हों स्वीकृत

Lko News: सीएम योगी ने दिए निर्देश… भवन मानचित्रों के मामलों का एकमुश्त निस्तारण हो, मास्टर प्लान मई तक हों स्वीकृत

सीएम योगी ने विकास प्राधिकरणों में भवन मानचित्रों के लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण, जीआईएस आधारित मास्टर प्लान अनुमोदन और लखनऊ कन्वेंशन सेंटर सहित मेट्रो प्रोजेक्ट्स की समयबद्ध पूर्णता के निर्देश दिए।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lko News: सीएम योगी ने दिए निर्देश… भवन मानचित्रों के मामलों का एकमुश्त निस्तारण हो, मास्टर प्लान मई तक हों स्वीकृत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में विकास प्राधिकरणों में लंबित भवन मानचित्र प्रकरणों का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बार-बार आपत्तियों की प्रक्रिया को समाप्त कर एकमुश्त निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे निवेशकों और आम नागरिकों को राहत मिल सके।

GIS आधारित मास्टर प्लान इस माह के अंत तक हों स्वीकृत

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी नगरों के GIS आधारित मास्टर प्लान का अनुमोदन मई माह के अंत तक हर हाल में करा लिया जाए। उन्होंने इन योजनाओं को आधुनिक शहरी प्रबंधन के लिए आवश्यक करार दिया।

कानपुर, आगरा और लखनऊ मेट्रो परियोजनाओं की होगी समयबद्ध पूर्णता

मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर 1 और 2 तथा आगरा मेट्रो के दोनों कॉरिडोर के निर्माण कार्यों को क्रमशः दिसंबर 2025 और 2026 तक पूर्ण किया जाएगा। वहीं लखनऊ मेट्रो के चारबाग से बसंतकुंज सेक्शन का कार्य भी तेज़ी से जारी है।

लखनऊ में दो साल में बनेगा ₹900 करोड़ का कन्वेंशन सेंटर

सीएम योगी ने लखनऊ में 32.5 एकड़ में बनने वाले इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को अधिकतम 2 वर्षों में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र “नए लखनऊ” की पहचान बनेगा और वैश्विक आयोजनों का केंद्र होगा।

नई आवासीय परियोजनाएं आएंगी इन शहरों में

मुख्यमंत्री शहरी विस्तार योजना के अंतर्गत झांसी, बरेली, अलीगढ़, सहारनपुर, आगरा, कानपुर, मथुरा, मुरादाबाद, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ और लखनऊ में जून से दिसंबर 2025 तक चरणबद्ध रूप से नई आवासीय परियोजनाएं लॉन्च की जाएंगी।

शहरी विकास में एकीकृत नीति और PPP मॉडल को बढ़ावा

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी नियोजन, हाउसिंग, डिजिटल प्रबंधन और अधोसंरचना विकास को समन्वित दृष्टिकोण से लागू किया जाए। उन्होंने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) आधारित योजनाओं को प्राथमिकता देने और रेरा तथा यूपी आवास पोर्टल को अधिक पारदर्शी और उपयोगकर्ता अनुकूल बनाने पर बल दिया।

UP-SCR परियोजना और लैंड पूलिंग नीति को मिलेगी गति

लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली और उन्नाव को जोड़ने वाली UP-SCR परियोजना की DPR प्रक्रिया में कोई देरी न हो, यह निर्देश भी सीएम योगी ने दिया। साथ ही, लैंड पूलिंग पॉलिसी 2025 और भवन निर्माण उपविधि को प्रभावी रूप से लागू करने की रणनीति तैयार करने को कहा।

निजी निवेश, हरित भवन और जल संरक्षण होंगे नए शहरी मानक

सीएम योगी ने ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन, सोलर रूफटॉप, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को सभी नई शहरी परियोजनाओं में अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...