1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Sambhal: कोल्ड स्टोर हादसे के आश्रितों को सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, बांटे गए चेक

Sambhal: कोल्ड स्टोर हादसे के आश्रितों को सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, बांटे गए चेक

योगी सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने वर्क कंपनसेशन एक्ट के तहत एक करो़ड़ तीस लाख रुपए की धनराशि कोल्ड स्टोर के मालिक से वसूल कर 12 मृत मजदूरों के आश्रितों को दी है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
Sambhal: कोल्ड स्टोर हादसे के आश्रितों को सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, बांटे गए चेक

यूपी की योगी सरकार ने संभल के बहुचर्चित कोल्ड स्टोर हादसे के मृतकों के आश्रितों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने कोल्ड स्टोर मालिक से एक करोड़ तीस लाख रुपए वसूल कर मृतकों के आश्रितों को दिए हैं। संभल जिले का यह पहला मामला है जहां कोर्ट कचहरी के बगैर सरकार ने नियोक्ता से धनराशि वसूल कर पीड़ित के आश्रितों को मुहैया कराई है।

कोल्ड स्टोर के मालिक से वसूला गया एक करोड़ 30 लाख

योगी सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने वर्क कंपनसेशन एक्ट के तहत एक करो़ड़ तीस लाख रुपए की धनराशि कोल्ड स्टोर के मालिक से वसूल कर 12 मृत मजदूरों के आश्रितों को दी है। इस मौके पर जिलाधिकारी संभल मनीष बंसल ने बताया कि यह राशि कृषक दुर्घटना बीमा योजना और मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार दिए गए। उन्होंने यह भी साफ किया कि मुआवजे से अलग है।

डीएम ने बांटे मृतक आश्रितों को चेक

जिलधिकारी ने बताया कि कोल्ड स्टोर हादसे में 25 लोग दब गए थे, जिसमें 12 लोगों को सकुशल जीवित निकाला गया था। जबकि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी। अब 12 मृतकों के आश्रितों को चेक दे दिए गए हैं। एक मजदूर बदायूं जनपद का है कागजी औपचारिकता पूरी होने के बाद उसके आश्रितों को भी चेक दिया जाएगा।

घायलों को जल्द ही मिलेगा मुआवजा

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने घायलों को भी 50-50 हजार का मुआवजा जल्द मिलने का भरोसा दिया है। मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आंजनेय कुमार एवं संभल के डीएम मनीष बंसल ने सभी मृतकों के आश्रितों को चेक बांटे। आपको बता दें कि संभल जिले का ये पहला मामला है जिसमें बिना कोर्ट-कचहरी के सरकार ने नियोक्ता से राशि वसूल कर पीड़ित के आश्रितों को कंपलसेशन राशि दी है।

कोल्ड स्टोर के मालिक भेजे गए जेल

योगी सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी संभल तथा श्रम विभाग का कंपनसेशन राशि दिलाने में बड़ा योगदान रहा है। आपको बता दें कि 16 मार्च को संभल जिले के चंदौसी के ए.आर. कोल्ड स्टोर का चेंबर गिरने से 25 मजदूर दब गए थे। दो दिन तक चले रेस्क्यू में 12 मजदूरों को जीवित निकाला गया था। जबकि 13 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस मामले में कोल्ड स्टोर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया था। संभल से संवाददाता प्रदीप मिश्रा की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...