1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने वकीलों को दी सौगात, अधिवक्ता चैंबर का लोकार्पण किया

सीएम योगी ने वकीलों को दी सौगात, अधिवक्ता चैंबर का लोकार्पण किया

उन्होंने आगे कहा कि एम्स, खाद कारखाना, चिड़ियाघर, रामगढ़ताल से विकास की नई तस्वीर दिखती है। मेडिकल कॉलेज रोड विदेशी रोड लगता है। फ्लाईओवर बन जाने से खजांची चौक पर जाम की समस्या भी समाप्त हो जाएगी।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
सीएम योगी ने वकीलों को दी सौगात, अधिवक्ता चैंबर का लोकार्पण किया

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में वकीलों को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने गोरखपुर अधिवक्ता चैंबर का लोकार्पण किया। सीएम योगी ने सदर तहसील में 4 करोड़ 54 लाख 24 हजार रुपये की लागत से बने अधिवक्ता चैंबर्स को लोकार्पित किया। इस साथ ही एक करोड़ 25 लाख 30 हजार रुपये की लागत से कलेक्ट्रेट परिसर में बनने वाली डिजिटल लाइब्रेरी का शिलान्यास किया। इन विकास परियोजनाओं की कार्यदायी संस्थान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग है।

कलेक्ट्रेट हेडक्वार्टर के अधिवक्ता चैंबर्स में 24 अधिवक्ता कक्ष के साथ एक मीटिंग सह कांफ्रेंस हॉल और एक कामन हॉल व स्टिल्ट पार्किंग का निर्माण कराया गया है। सदर तहसील के अधिवक्ता चैंबर्स में 48 अधिवक्ता कक्ष बनाए गए हैं। लोकार्पण के दौरान सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार में विकास के साथ ही जनकल्याण की रफ्तार निरंतर बढ़ रही है। देश का सुरक्षित राज्य होने के साथ यूपी निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य है। गोरखपुर को ही देखें तो अच्छी सड़कें शोभा बढ़ा रही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि एम्स, खाद कारखाना, चिड़ियाघर, रामगढ़ताल से विकास की नई तस्वीर दिखती है। मेडिकल कॉलेज रोड विदेशी रोड लगता है। फ्लाईओवर बन जाने से खजांची चौक पर जाम की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि आज गोरखपुर में सबकुछ है। यहां से संगठित अपराध, गैंगवार का सफाया हो चुका है। मच्छर और इंसेफेलाइटिस की समस्या का समाधान हो गया है।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर तो अब सभी बीमारियों का समाधान करने वाला क्षेत्र बन गया है। दुनिया के निवेशक यहां निवेश करने आना चाहते हैं। गोरखपुर चार विश्वविद्यालय से शिक्षा का आधुनिक हब बन गया है। जल्द ही सहजनवा में अटल आवासीय विद्यालय में सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। बेसिक स्कूलों का कायाकल्प किया जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...