1. हिन्दी समाचार
  2. Sonbhadra
  3. CM Yogi in Sonbhadra: CM योगी ने सोनभद्र को दी 548 करोड़ की सौगात

CM Yogi in Sonbhadra: CM योगी ने सोनभद्र को दी 548 करोड़ की सौगात

सोनभद्र में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जिले को 548 करोड़ रुपये की 432 परियोजनाओं की सौगात दी।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
CM Yogi in Sonbhadra: CM योगी ने सोनभद्र को दी 548 करोड़ की सौगात

सोनभद्र में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जिले को 548 करोड़ रुपये की 432 परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री चोपन के रेलवे मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जहां बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर विशेष आयोजन किया गया।

UP-Bihar के अटूट संबंध का CM योगी ने किया उल्लेख

जनसभा में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनभद्र से सटे बिहार में जनता ने एनडीए को मिला जनादेश इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार विकास और सुशासन के मॉडल पर मजबूती से आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा- “यूपी और बिहार की संस्कृति उतनी ही अटूट है जितना श्रीराम और माता जानकी का संबंध। जनजातीय समाज ने हमेशा देश के स्वाधीनता संघर्ष और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

सीएम ने धरती आबा बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि उनका “अपवा देश–अपवा राज” का नारा आज भी देश को प्रेरणा देता है।

जनजातीय गौरव दिवस में हुई अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुति

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में अरुणाचल प्रदेश, सोनभद्र के कलाकारों ने आदिवासी लोकनृत्य करमा की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम स्थल तालियों की गूंज से बार-बार भर उठता रहा। सीएम योगी ने कार्यक्रम में आदिवासी सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया और जिले की विकास एवं पर्यटन पुस्तिका का विमोचन भी किया।

548 करोड़ की 432 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से विकास कार्यों की विस्तृत सूची जारी करते हुए कहा कि सरकार जनजातीय क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान दे रही है।

प्रमुख लोकार्पित परियोजनाएँ 

  • सोन नदी पर कोलिया घाट पुल – 79.86 करोड़
  • बलुई–मीतापुर मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण – 25.89 करोड़
  • उरमौरा–राजपुर–बसौली–रघुनाथपुर–सिंदुरी मार्ग चौड़ीकरण – 13.68 करोड़
  • 48वीं वाहिनी PAC में 200 क्षमता की बैरक – 12.37 करोड़
  • पुलिस लाइन में 150 पुरुष पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल-बैरक – 9.62 करोड़

प्रमुख शिलान्यास परियोजनाएँ 

  • जिला ग्राम्य विकास संस्थान के आवासीय/अनावासीय भवन – 30.78 करोड़
  • नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय – 24.59 करोड़
  • घोरावल–कोहरथा–शिवद्वार मार्ग चौड़ीकरण – 12.51 करोड़
  • नवसृजित ओबरा तहसील के आवासीय भवन – 11 करोड़
  • थाना जुगैल में टाइप-A के 3 और टाइप-B के 23 आवास – 8.54 करोड़
  • नगर पालिका परिषद में कल्याण मंडपम – 5.22 करोड़

वरिष्ठ मंत्रियों की उपस्थिति

समारोह में मुख्यमंत्री के साथ— समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल, राज्य मंत्री संजय सिंह गोंड मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...