उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर साढ़े 12 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। यहां वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे और जिले से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
वाराणसी पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा होगी। बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।
वाराणसी में निर्धारित कार्यक्रमों के पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात के लिए रवाना होंगे। वे आज शाम करीब 5 बजे गुजरात पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सूरत में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सूरत मेरियट होटल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम प्रशासनिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम को ही आगे की यात्रा करेंगे।
सूरत में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम करीब 7 बजे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इस तरह एक ही दिन में वाराणसी और गुजरात के दौरे के साथ मुख्यमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम तय किया गया है।