1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर पंहुचे वाराणसी, PM के आगमन के तैयारियों का लिया जायजा

CM योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर पंहुचे वाराणसी, PM के आगमन के तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने और विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे.

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
CM योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर पंहुचे वाराणसी, PM के आगमन के तैयारियों का लिया जायजा

लोकसभा चुनाव आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर जा रहें हैं. यहां के कार्यक्रम को लेकर पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारी और प्रशासन के बीच बैठक भी लगातार जारी है. इसी बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. वहां सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सभी तैयारियों का जायजा ले रहे है. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काशी कोतवाल का भी दर्शन पूजन किये.

आपको बता दें कि आज दोपहर 3:00 के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी अनेक परियोजनाओं की सौगात के साथ-साथ संत शिरोमणि रविदास के जयंती पर उनके जन्मस्थली पर पहुंचेंगे और वहां पर  25 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. जिसको लेकर वाराणसी में तैयारियां जोरो से चल रही है. बता दें कि काशी पंहुचने के बाद संत रविदास जन्म स्थली सिरगो वर्धन जाएंगे. इसके अलावा निर्माणाधीन रोपवे,  सिगरा स्टेडियम और प्रधानमंत्री मोदी की वाराणसी में होने वाली जनसभा स्थल का भी निरीक्षण करेंगे. एक बड़ी सौगात के रूप में अमूल प्लांट भी वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के लोगों को सौंपा जाएगा. जिसको लेकर 14 फरवरी के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के अमूल प्लांट पहुंचकर वहां की तैयारियों को भी देखेंगे.

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ का यह दो दिवसीय काशी द्वारा बेहद व्यस्त रहने वाला है. वहीं आज सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ उन्होने बैठक की. इसके अलावा आज देर रात सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे और अगले दिन अमूल प्लांट का निरीक्षण करने के लिए निकलेंगे.

हालांकि दशकों से यहां पर भारतीय राजनीति से जुड़े बड़े राजनेता पहुंचते रहे हैं, जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती, अखिलेश यादव, राहुल गांधी,  प्रियंका गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री इसके अलावा 2019 लोकसभा चुनाव के ठीक पहले खुद प्रधानमंत्री मोदी यहां आ चुके हैं. वही इस बार भी लोकसभा चुनाव 2024 के ठीक पहले संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली पर प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने को लेकर कई तरह के सियासी बाते चल रही है.

 

 

 

 

 

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...