1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नायल की 25वीं बोर्ड बैठक, एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की समीक्षा

Lucknow: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नायल की 25वीं बोर्ड बैठक, एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की समीक्षा

मुख्य सचिव एस. पी. गोयल की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 25वीं बोर्ड बैठक आयोजित, परियोजना प्रगति पर चर्चा।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नायल की 25वीं बोर्ड बैठक, एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की समीक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एस. पी. गोयल की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) की 25वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना से जुड़े महत्वपूर्ण प्रशासनिक और वित्तीय निर्णयों पर चर्चा की गई।

सचिव वित्त को नायल निदेशक के रूप में अनुमोदन

बोर्ड बैठक के दौरान नायल के निदेशक के रूप में सचिव वित्त को औपचारिक रूप से अनुमोदन प्रदान किया गया। इसे परियोजना के प्रशासनिक ढांचे को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने दी परियोजना की प्रगति की जानकारी

बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन. जी. रवि कुमार और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता की। वहीं, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार, नागरिक उड्डयन निदेशक ईशान प्रताप सिंह, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ राकेश कुमार सिंह तथा नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया ने भौतिक रूप से बैठक में प्रतिभाग किया।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना पर विशेष फोकस

बैठक के दौरान अधिकारियों ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की वर्तमान स्थिति, निर्माण प्रगति और आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने परियोजना को तय समय-सीमा में पूर्ण करने, विभिन्न विभागों के बीच समन्वय बनाए रखने और सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को तेज़ी से पूरा करने पर जोर दिया।

प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएगा एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वाकांक्षी आधारभूत संरचना परियोजनाओं में से एक माना जा रहा है। इसके शुरू होने से न केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हवाई संपर्क को मजबूती मिलेगी, बल्कि औद्योगिक विकास, निवेश और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...