1. हिन्दी समाचार
  2. आगरा
  3. Agra : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा: विकास योजनाओं की सौगात, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Agra : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा: विकास योजनाओं की सौगात, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Agra : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में कानून व्यवस्था, विकास और जनकल्याण योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अटल पुरम योजना का शुभारंभ कर शहर के विकास के लिए बड़े कदम उठाए। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई और अधिकारियों को समयबद्ध कार्यान्वयन के निर्देश दिए गए।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Agra : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा: विकास योजनाओं की सौगात, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत ताज नगरी आगरा पहुंचे। उन्होंने यहां आगरा कमिश्नरी स्थित सर्किट हाउस में मंत्री, सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने आगरा जनपद की कानून व्यवस्था, विकास कार्यों और जनहित से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अटल पुरम योजना का शुभारंभ कर आगरा वासियों को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस योजना के तहत शहर में आवासीय, आधारभूत ढांचे और नागरिक सुविधाओं को नए स्तर पर ले जाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

सीएम योगी के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। कमिश्नरी कार्यालय और कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक-चौबंद रही। पुलिस व खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मुस्तैद दिखे, जबकि एसएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी हर गतिविधि पर निगरानी बनाए हुए थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से भी संवाद किया और उन्हें जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया।
सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि विकास और सुरक्षा ही उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

अगले चरण में मुख्यमंत्री ने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखी और समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री के इस दौरे को आगामी निकाय और विधानसभा चुनावों की दृष्टि से भी अहम माना जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...