1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Noida News : नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सिविल और उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को सेक्टर-16ए, एक्सप्रेसवे, 44, 37, 38 ए और 50 में मेघदूत पार्क समेत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर अव्यवस्थाएं और अधूरे कार्य पाए गए, जिस पर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए ।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Noida News : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने विभिन्न क्षेत्रों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को सेक्टर-16ए, एक्सप्रेसवे, 44, 37, 38 ए और 50 में मेघदूत पार्क समेत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर अव्यवस्थाएं और अधूरे कार्य पाए गए, जिस पर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए ।

निरीक्षण के दौरान सेक्टर-16 बी के मैक्स अस्पताल से एमपी-1 मार्ग पर जलभराव की समस्या का समाधान बरसात से पूर्व करने के निर्देश दिए गए। रजनीगंधा अंडरपास की स्लिप रोड पर जर्सी बैरियर हटाने, फुटपाथ के अनुरक्षण, डेकोरेटिव लाइट्स लगाने और वॉल पेंटिंग को पुनः कराने का आदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त एपीजे स्कूल के पास अधूरी सड़क को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।  फिल्म सिटी, सेक्टर-16ए के गेट पर अनुरक्षण कार्य, एक्सप्रेसवे से सेक्टर-18 की ओर मोड़ने वाले स्थान पर ‘नोएडा’ का म्यूरल स्थापित करने तथा सेक्टर-37 अंडरपास के पास जल निकासी की समस्या का समाधान करने को कहा गया। बॉटेनिकल गार्डन बस स्टैंड और सेक्टर-44 पेट्रोल पंप के पास सौंदर्यीकरण के कार्य हेतु ट्रैफिक सेल को निर्देशित किया गया।  मुख्य मार्गों पर कर्व स्टोन व पेंटिंग कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जताते हुए पुनः कार्य कराने के निर्देश दिए गए। सेक्टर-50 में अवैध वेंडर्स को हटाने, सेंट्रल वर्ज की मरम्मत और सफाई, पॉटहोल्‍स की मरम्मत तथा क्षतिग्रस्त SERC कवरों की मरम्मत पर विशेष बल दिया गया।इसके अलावा, सेक्टर-14ए और डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे मृत पौधों को हटाकर नए पौधे लगाने, सेन्ट्रल वर्ज में मिट्टी भराई कर ऊंचाई बढ़ाने और उचित पौधे लगाने के निर्देश दिए गए। बॉटेनिकल गार्डन हरित पट्टिका में QRT गठित कर सफाई व सौंदर्यीकरण की मुहिम चलाने को भी कहा गया।

गोल्फ कोर्स के सामने टूटी कर्व स्टोन को बदलने, सेक्टर-50 एफ ब्लॉक के सामने टूटी ग्रील को ठीक कराने और मेघदूतम पार्क में खुले तारों को कवर करने, ध्वनि यंत्र हटवाने, वॉक-वे पर लता युक्त पौधे लगाने, टूटी बेंच बदलवाने और पार्किंग क्षेत्र के अनुरक्षण की हिदायत दी गई।पार्क की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। जंगली घास और टूटी टाइल्स की स्थिति पर नाराजगी जताई गई और संबंधित उद्यान निरीक्षक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का आदेश दिया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...