नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने 27 अक्टूबर 2025 को सेक्टर-21ए स्थित नौएडा स्टेडियम में निर्माणाधीन सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल, वरिष्ठ प्रबंधक (वसु-2) कपिल सिंह, नेहा शर्मा और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान डॉ. लोकेश एम ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने निर्देश दिया कि ट्रैक के मध्य “D” क्षेत्र के निर्माण के बाद बचा हुआ भाग “ग्रीन लैंडस्केप” के रूप में विकसित किया जाए। साथ ही, ट्रैक और बाउंड्री वॉल के बीच स्केटिंग रिंग के पास गेट के सामने इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएं तथा बाकी क्षेत्र में ग्रीन लैंडस्केप और कुछ हिस्से में चेंज रूम का निर्माण किया जाए।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने यह भी कहा कि दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रैक का निरीक्षण किया जाए और उसी गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग नौएडा स्टेडियम में किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप, उच्च गुणवत्ता के साथ और निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। यह ट्रैक खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा और खेल विकास को नई दिशा देगा।