1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. नोएडा प्राधिकरण की परियोजनाओं की सीईओ ने की उच्चस्तरीय समीक्षा

नोएडा प्राधिकरण की परियोजनाओं की सीईओ ने की उच्चस्तरीय समीक्षा

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्राधिकरण की प्रगतिरत और आगामी परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
नोएडा प्राधिकरण की परियोजनाओं की सीईओ ने की उच्चस्तरीय समीक्षा

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्राधिकरण की प्रगतिरत और आगामी परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इसमें शहर के बुनियादी ढांचे, विकास कार्यों, स्मार्ट सिटी योजनाओं, और नागरिक सुविधाओं पर चर्चा की गई। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, विशेष कार्याधिकारी महेन्द्र प्रसाद, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक में सेक्टर-18 एवं 98 में विकसित किए जा रहे फूड और वेंडिंग ज़ोन के लिए तैयार आरएफपी (निविदा दस्तावेज़) को वित्त एवं विधि विभाग की स्वीकृति उपरांत तत्काल आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए। चयन प्रक्रिया में दक्ष एजेंसियों को प्राथमिकता देने पर भी जोर दिया गया।

सेक्टर-18 में स्थित त्रिकोणीय पार्क के सौंदर्यीकरण के अंतर्गत एलईडी लाइटिंग लगाए जाने तथा सेक्टर-21ए स्थित क्रिकेट स्टेडियम में कॉफी हाउस की स्थापना हेतु बीओटी मॉडल पर कार्यवाही तेज करने के निर्देश दिए गए। सेक्टर-123 में प्रस्तावित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और सेक्टर-151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स के कार्यों में तेजी लाने की बात कही गई।

सेक्टर-51-52 मेट्रो स्टेशन के मध्य फुटओवर ब्रिज का कार्य सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। सेक्टर-167 में लेक पार्क व बच्चों के खेल क्षेत्र का विकास, सोरखा गांव में पुष्कर्णी तालाब का कार्य देव-दीपावली तक पूर्ण करने की योजना बनाई गई।

सीईओ ने चिल्ला और भंगेल एलिवेटेड रोड परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए यूपी सेतु निगम द्वारा घटिया गुणवत्ता की स्टील उपयोग पर नाराज़गी जताई और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही हिण्डन नदी पर निर्माणाधीन पुल के शीघ्र पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया ताकि प्राधिकरण अपनी ओर की एप्रोच रोड का कार्य पूर्ण कर सके।

ड्रेनेज व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जलभराव की समस्या से निपटने हेतु IIT जैसे विशेषज्ञ संस्थानों से सर्वे कराने का निर्णय लिया गया। बैठक उपरांत सीईओ ने जीआईपी व सेक्टर-128 में क्लॉक टॉवर तथा एक्सप्रेसवे के प्रस्तावित अंडरपास स्थलों का निरीक्षण कर कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...