1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ और डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिए आवश्यक निर्देश

नोएडा अथॉरिटी के सीईओ और डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिए आवश्यक निर्देश

इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यमुना एवं हिंडन नदी के जलस्तर की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर अपनी सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप सुदृढ़ कर ली जाएं।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
नोएडा अथॉरिटी के सीईओ और डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, दिए आवश्यक निर्देश

यमुना और हिंडन नदी के विकराल रूप से नोएडा और ग्रेडर नोएडा के आधा दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा कर सभी मूलभूत सुविधाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराने के के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने यमुना एवं हिंडन नदी के बढ़े जलस्तर से प्रभावित क्षेत्रों का संयुक्त रुप से स्थल निरीक्षण किया।

सीईओ लोकेश एम और डीएम मनीष कुमार वर्मा ने भ्रमण के दौरान सेक्टर 142 के सुत्याना गांव में पहुंचकर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और गांव वालों से अपील की कि वह जिले में बनाए गए सुरक्षित आश्रय स्थलों में प्रवास करें। सुरक्षित आश्रय स्थलों में सभी सुविधाएं, रहन सहन, खानपान, बिजली, पानी, साफ सफाई एवं मेडिकल सुविधाएं बहुत ही अच्छे ढंग से उपलब्ध कराई जा रही है।

इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यमुना एवं हिंडन नदी के जलस्तर की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। इसके साथ ही सुरक्षा को लेकर अपनी सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप सुदृढ़ कर ली जाएं। इसके बाद दोनों अधिकारी सेक्टर 135 में बनाई गई अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशाला में रखे गए पशुओं के रहने के लिए साफ-सुथरा स्थान, चारे एवं मेडिकल सुविधाएं मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

इस दौरान डीएम ने नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया जाए और प्रभावित परिवारों के लिए जो सुरक्षित अस्थाई आश्रय स्थल बनाए गए हैं, उनमें मिलने वाली सुविधाओं की भी मॉनिटरिंग कर यह सुनिश्चित करें कि वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं, खानपान तथा मेडिकल सुविधा प्रवास कर रहे लोगों को मानकों के अनुरूप मिलती रहें। इस दौरान उनके साथ एसीपी शक्ति अवस्थी, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नोएडा से संवाददाता यूनुस आलम की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...