1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. नोएडा और दिल्ली-NCR में रियल एस्टेट घोटाले पर CBI की बड़ी कार्रवाई

नोएडा और दिल्ली-NCR में रियल एस्टेट घोटाले पर CBI की बड़ी कार्रवाई

CBI ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नोएडा और दिल्ली-NCR के 22 बड़े बिल्डरों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिन्होंने बैंकों के साथ मिलकर फर्जी "सबमिशन स्कीम" के तहत लोन घोटाला किया। EMI न भरने पर हजारों बायर्स डिफॉल्टर हो गए, जिससे आम लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी। यह मामला बिल्डर-बैंक गठजोड़ और बैंकिंग लापरवाही को उजागर करता है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
नोएडा और दिल्ली-NCR में रियल एस्टेट घोटाले पर CBI की बड़ी कार्रवाई

नोएडा और दिल्ली-NCR में रियल एस्टेट घोटाले पर CBI ने बड़ी कार्रवाई की है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 22 नामी बिल्डरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बिल्डरों ने बैंकों के साथ मिलकर एक “सबमिशन स्कीम” चलाई, जिसमें बायर्स के नाम पर लोन लेकर EMI भरने का भरोसा दिया गया।

लेकिन बाद में जब बिल्डरों ने EMI नहीं चुकाई, तो हजारों बायर्स डिफॉल्टर घोषित कर दिए गए। इस घोटाले ने आम लोगों की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है।

CBI अब इस बिल्डर-बैंक गठजोड़ की जांच कर रही है। जिन कंपनियों पर FIR दर्ज हुई है, उनमें AVJ डेवलपर्स, अर्थोंन यूनिवर्सल, रुद्रा बिल्डवेल, शुभकामना बिल्डर, बुलंद बिलटेक, ड्रीम प्रोटोकॉन, अजनारा इंडिया और अन्य शामिल हैं।

यह मामला न केवल आर्थिक धोखाधड़ी का है, बल्कि बैंकिंग प्रणाली की लापरवाही और प्रॉपर्टी मार्केट में अव्यवस्था को भी उजागर करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...