Bahraich : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के भरथापुर गांव का दौरा कर नाव दुर्घटना प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।उन्होंने 22 परिवारों को राहत सामग्री दी और 118 परिवारों के पुनर्वास के लिए 21 करोड़ 55 लाख रुपये मंजूर किए।सीएम ने अधिकारियों को एक माह में विस्थापन की प्रक्रिया पूरी करने और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
