1. हिन्दी समाचार
  2. Sultanpur
  3. UP LS Election 2024: छठे चरण का प्रचार कल थमा, नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत; 14 सीटों पर 162 उम्मीदवार

UP LS Election 2024: छठे चरण का प्रचार कल थमा, नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत; 14 सीटों पर 162 उम्मीदवार

LS Election 2024: लोस चुनाव 2024 के अंतर्गत छठे चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का शोरगुल गुरुवार शाम छह बजे थम गया। छठे चरण के तहत यूपी में 14 लोकसभा सीटों के लिए 162 उम्मीदवार चुनावी मैदान पर हैं जिनमें 146 पुरुष और 16 महिलाएं हैं। इस चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही है जिसपर 25 मई को वोट डाले जाएंगे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP LS Election 2024: छठे चरण का प्रचार कल थमा, नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत; 14 सीटों पर 162 उम्मीदवार

UP Election: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर छठे चरण के तहत मतदान वाले क्षेत्रों में, प्रचार का शोरगुल कल गुरुवार शाम छह बजे थम गया। छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए 162 प्रत्याशी चुनावी मैदान पर हैं, जिनमें 146 पुरुष और 16 महिला उम्मीदवार हैं। इस चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीट शामिल है जिसपर 25 मई को वोट डाले जाने हैं।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 14 सीटों में नौ सीटें भाजपा के पक्ष में, चार सीटें बसपा और एक सपा की झोली में गई थी। वहीं आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में भाजपा ने यह सीट सपा से छीनकर अपने पाले में कर लिया था। वर्तमान में 14 में से दस सीटों पर भाजपा काबिज है। छठे चरण में सबसे अधिक 26 उम्मीदवार प्रतापगढ़ से हैं जबकि सबसे कम 6 प्रत्याशी डुमरियागंज में हैं।

आखिरी दिन राजनीतिक दलों ने झोंक दी अपनी पूरी ताकत

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लोगों को अपन पक्ष में करने में झोंक दी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डुमरियागंज, संतकबीरनगर, अंबेडकर नगर और प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधन कर विपक्ष पर निशाना साधा। वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आजमगढ़ के जनसभा में शामिल हुए।

बीएसपी प्रमुख मायावती ने मीर्जापुर और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में जनसभा किया। इसी के साथ अंतिम दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देवरिया में, और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव ने आजमगढ़ में रोड शो किया।

छठे चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां आज शुक्रवार को रवाना हो रही हैं। बता दें कि इन 14 सीटों पर मतदान के लिए 28,171 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। छठे चरण में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2,70,69,874 मतदाता करने जा रहे हैं। इनमें 1,43,30,361 पुरुष, 1,27,38,257 महिला और 1,256 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...