1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. Bijnor News: मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में चली गोली, पुलिस कर रही मामले की जांच

Bijnor News: मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में चली गोली, पुलिस कर रही मामले की जांच

बिजनौर से सटे गांव पैदी के रहने वाले एक ही पक्ष के दो गुटों में मामूली बात को लेकर गाली गलौज हुई। देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
Bijnor News: मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में चली गोली, पुलिस कर रही मामले की जांच

बिजनौर थाना कोतवाली शहर के पेदी गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। जिसमे गोली लगने से 2 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से एक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। जबकि, दूसरे का इलाज बिजनौर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है।

आपको बता दें कि बिजनौर से सटे गांव पैदी के रहने वाले एक ही पक्ष के दो गुटों में मामूली बात को लेकर गाली गलौज हुई। देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। इसी बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। गांव के ही रहने वाले आसिफ और शानदार को लगी है। दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने आसिफ की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया और शानदार का इलाज बिजनौर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। जिनमें किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गाली गलौज के बाद फायरिंग हुईं। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में शहर कोतवाल जीत सिंह ने बताया कि पेदी गावं में ताऊ चाचा के लड़कों में कहासुनी के बाद मारपीट फायरिंग हो गई। गोली लगने से दो लोग घायल है। मामले की जांच की जा रही है विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

बिजनौर से संवाददाता रोहित कुमार की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...