उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने साकेत चौकी क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले एक बुलेट सवार पर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी बुलेट सवार अपनी मोटरसाइकिल से गोली और पटाखे जैसी आवाजें निकाल रहा था, जिससे क्षेत्र में शोरगुल और असुविधा का माहौल बन गया था।
थाना सिविल लाइन प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान पुलिस टीम ने एक बुलेट मोटरसाइकिल को रोका, जो अत्यधिक शोर पैदा कर रही थी। जांच में पाया गया कि मोटरसाइकिल में अवैध रूप से ऐसे साइलेंसर लगाए गए थे जो गोली और पटाखे जैसी आवाज निकालते हैं।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन का ₹12,000 का चालान किया। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह का संशोधन न केवल अवैध है बल्कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने का अपराध भी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस प्रकार के शोर करने वाले साइलेंसर का प्रयोग न करें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।