बाराबंकी में श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के अवैध कब्जे वाले भवन पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। यूनिवर्सिटी का फार्मेसी विभाग का एनिमल हाउस कुछ ही देर में ध्वस्त हो गया। इस दौरान एडीएम राजकुमार सिंह यादव और एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।
यह कार्रवाई उस समय हुई जब विश्वविद्यालय में एलएलबी छात्रों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज का मामला तूल पकड़ रहा था। देवा-चिनहट रोड स्थित यह सरकारी जमीन यूनिवर्सिटी द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए जाने के बाद प्रशासन ने इसे खाली कराने का निर्णय लिया। शनिवार को शाम करीब 4:45 बजे तीन बुलडोजर कार्य में लगे और एनिमल हाउस को पूरी तरह ध्वस्त किया।
तहसीलदार नवाबगंज की अदालत ने 25 अगस्त को विश्वविद्यालय प्रबंधन पर 27 लाख 96 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और 30 दिनों में जमीन खाली करने का आदेश दिया था। लगभग छह बीघा सरकारी जमीन को विश्वविद्यालय ने अवैध रूप से कब्जा किया था।
प्रशासन ने शनिवार सुबह 11:00 बजे से जमीन की नाप-जोख की प्रक्रिया शुरू की और इसके बाद बुलडोजर द्वारा एनिमल हाउस ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई अवैध निर्माण हटाने और सरकारी संपत्ति को पुनः प्राप्त करने की दिशा में एक निर्णायक कदम के रूप में देखी जा रही है।
यूनिवर्सिटी प्रबंधन की कार्यप्रणाली और छात्रों के विरोध के बीच यह घटना प्रशासन की सख्त कार्रवाई को दर्शाती है और अन्य संस्थाओं के लिए चेतावनी भी है।