1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LS Election 2024: BSP ने बस्ती सीट से प्रत्याशी बदला, लवकुश पटेल को दिया टिकट

LS Election 2024: BSP ने बस्ती सीट से प्रत्याशी बदला, लवकुश पटेल को दिया टिकट

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर मायावती आये दिन किसी न किसी सीट से अपने प्रत्याशियों को बदलती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने बस्ती संसदीय सीट से अपने प्रत्याशी को बदल दिया है। पार्टी ने अब बस्ती से लवकुश पटेल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं जौनपुर से भी उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
LS Election 2024: BSP ने बस्ती सीट से प्रत्याशी बदला, लवकुश पटेल को दिया टिकट

LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर मायावती आये दिन किसी न किसी सीट से अपने प्रत्याशियों को बदलती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने बस्ती संसदीय सीट से अपने प्रत्याशी को बदल दिया है। पार्टी ने अब बस्ती से लवकुश पटेल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं जौनपुर से भी उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

बदल दिए दो टिकट

बसपा ने सोमवार को दो उम्मीदवारों के टिकट बदल दिए जिसमें जौनपुर से क्षत्रिय उम्मीदवार को मैदान से हटाकर यादव समाज से उम्मीदवार को मैदान पर उतारा है तो बस्ती में ब्राह्मण उम्मीदवार को हटाकर कुर्मी बिरादरी को टिकट दिया है।

पार्टी ने तमाम चर्चाओं को दरकिनार कर जौनपुर संसदीय सीट से बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को मैदान पर उतारा था। धनंजय वर्ष 2009 में बसपा के टिकट पर ही सांसद बने थे पर बीच के दौर में वह पार्टी से दूर होते गए। वहीं भाजपा ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह पर यहां से टिकट देकर विश्वास जताया है। दोनों पार्टियों से क्षत्रिय उम्मीदवार होने की वजह से इस वोटबैंक में बंटवारे की आशंका जताया जा रहा था।

READ MORELS Election 2024: जौनपुर से बसपा ने सांसद श्याम सिंह को मैदान पर उतारा, कला रेड्डी का कटा टिकट

इसी तरह बस्ती में बसपा ने दयाशंकर मिश्र को टिकट दिया तो वह ब्राह्मण वोटबैंक को गोलबंद करते दिखे। उनकी इस गोलबंदी से सीधे तौर पर भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी को नुकसान हो रहा था। पर अब बसपा ने दयाशंकर मिश्र के स्थान पर लवकुश पटेल को मैदान पर उतारा है। बता दें कि लवकुश पूर्व विधायक स्व. जितेंद्र कुमार चौधरी के बेटे हैं। यह परिवार सपा-कांग्रेस प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी का करीबी माना जाता है।

भाजपा को मिल सकता है फायदा

इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के बदलाव का सीधा फायदा भाजपा को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बसपा अब तक 13 उम्मीदवारों को बदल चुकी है। इससे पहले बसपा ने वाराणसी में अतहर जमाल लारी का टिकट काट कर सैयद नियाज अली को मैदान में उतारा और सप्ताह भर बाद लारी को हरी झंडी दे दी गई। इसी तरह भदोही में इरफान बबलू का टिकट काट कर हरिशंकर सिंह को मैदान में उतारा गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...