सीतापुर जिले के गोंदलामऊ विकास खंड की साधन सहकारी समिति समसापुर में यूरिया की कालाबाजारी का बड़ा मामला सामने आया है। किसानों की शिकायत के आधार पर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए समिति सचिव प्रभाकर बाजपेई और चौकीदार रामखेलावन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे चौकीदार रामखेलावन समिति से 9 बोरी यूरिया अवैध रूप से ले जा रहा था। इसी दौरान रघुनाथपुर तेंदुआ गांव के ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधि देखते हुए यूरिया की बोरियां पकड़ लीं। मौके पर मौजूद वाहन चालक हालांकि गाड़ी लेकर फरार होने में सफल रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार और एआर सहकारिता नवीन चंद्र शुक्ला समिति पहुंचे और मामले की जांच की। इस दौरान किसानों महादेव सिंह, आकाश सिंह, मोनू सिंह, गंगाराम सिंह, राम सिंह, प्रवीण सिंह और हरिबक्श सिंह ने अपने बयान दर्ज कराए। किसानों का आरोप है कि समिति में लगातार यूरिया की आपूर्ति गड़बड़ तरीके से हो रही थी, जिससे उन्हें खाद की किल्लत झेलनी पड़ रही थी। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा।