1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LS Election 2024: भाजपा की सहयोगी अनुप्रिया पटेल ने रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी का किया ऐलान

LS Election 2024: भाजपा की सहयोगी अनुप्रिया पटेल ने रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी का किया ऐलान

Apna Dal(S) LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा की सहयोगी अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। बता दें कि अपना दल ने यहां से मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल का टिकट काटकर रिंकी कोल को उम्मीदवार के रूप में मैदान पर उतारा है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
LS Election 2024: भाजपा की सहयोगी अनुप्रिया पटेल ने रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी का किया ऐलान

Apna Dal(S) LS Election 2024: आम चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा की सहयोगी अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। बता दें कि अपना दल ने यहां से मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल का टिकट काटकर रिंकी कोल को उम्मीदवार के रूप में मैदान पर उतारा है।

भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) ने राबर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा करते हुए यहां से रहे सांसद पकौड़ी लाल का टिकट काट दिया है और उनके स्थान पर रिंकी कोल को मैदान पर उतारा है।

रिंकी कोल को बनाया है प्रत्याशी

अपना दल एस ने रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से छानबे की विधायक रिंकी कोल को आम चुनाव 2024 में चुनाव लड़न के लिए मैदान पर उतारा है। आपको बता दें कि अपना दल एस ने मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज संसदीय सीटों से महिलाओं को अपने पार्टी से उम्मीदवार बनाया है।

रिंकी कोल कौन हैं

  • रावर्ट्सगंज (80) के वर्तमान सांसद पकौड़ी लाल कोल की बहू है रिंकी कोल।
  • वर्तमान में मिर्जापुर जिले के छानबे विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं रिंकी कोल।
  • अपना दल एस से छानबे क्षेत्र से दो बार विधायक रहे राहुल कोल की पत्नी है रिंकी कोल।
  • गौरतलब है कि विधायक राहुल कोल की वर्ष 2023 में असामयिक मृत्यु के बाद यहां हुए उप चुनाव में जीत हासिल करने के बाद विधायक के पद पर आसीन हुई थी रिंकी कोल।
  • मिर्जापुर के राजगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी है रिंकी कोल।
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...