1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और सीएम योगी का आज बस्ती दौरा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और सीएम योगी का आज बस्ती दौरा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर आ रहे हैं। गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ में शामिल होंगे। बस्ती से गोरखपुर लौटकर एनेक्सी भवन में बैठक को संबोधित करेंगे।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और सीएम योगी का आज बस्ती दौरा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर दौर पर है. गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष 11:50 बजे हेलीकॉप्टर से बस्ती आएंगे. वहीं 12. 20 बजे एपीएन डिग्री कॉलेज में पहुंचेंगे. इसके बाद माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12:35 बजे शहीद सत्यवान स्टेडियम, बस्ती में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे और 2:00 बजे तक कार्यक्रम मे रहेंगे. जबकि शाम 4:45 बजे गोरखपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का नेतृत्व करेंगे। गौरतलब है कि  माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी कार्यक्रमों में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी साथ रहेंगे.

आपको बता दें कि बस्ती से गोरखपुर लौटकर एनेक्सी भवन में पार्टी की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे. खास बात ये है कि इस बैठक में सीएम के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव के पहले यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

हालांकि इसके बाद भाजपा अध्यक्ष गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. बैठक में गोरखपुर क्षेत्र के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विभिन्न मोर्चों के क्षेत्रीय अध्यक्ष, गोरखपुर क्षेत्र में रहने वाले प्रदेश के पदाधिकारी और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के प्रमुख शामिल होंगे. माना जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष लोकसभा चुनाव की तैयारियां परखेंगे और कुछ अहम निर्देश दे सकते हैं.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...