1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीजेपी विधायक ने विधान सभा कैंटीन में दी शादी की दावत, सीएम योगी गिफ्ट के साथ पहुंचे

बीजेपी विधायक ने विधान सभा कैंटीन में दी शादी की दावत, सीएम योगी गिफ्ट के साथ पहुंचे

सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी नव दंपती को आशीर्वाद देने पहुंचे। कैबिनेट मंत्रियों में सुरेश खन्ना, विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद सभापति मानवेंद्र सिंह पहुंचे थे।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
बीजेपी विधायक ने विधान सभा कैंटीन में दी शादी की दावत, सीएम योगी गिफ्ट के साथ पहुंचे

इस वक्त यूपी विधान सभा का मानसून सत्र चल रहा है। मुद्दों को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने सामने हैं। सदन में चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस भी देखने को मिल रही है। लेकिन इन सब के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता विधान सभा कैंटीन में हंसते मुस्कुराते हुए दिखे। इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि बीजेपी विधायक ने शादी की दावत दी। इस दावत में सीएम योगी भी गिफ्ट के साथ पहुंचे और नव दंपती को आशीर्वाद दिया।

सीएम योगी ने नव दंपती के गिफ्ट के रूप में ओडीओपी के उत्‍पाद भेंट किए। बीजेपी विधायक राजीव तरारा ने अपनी शादी की पार्टी दी। जहां पक्ष और विपक्ष के नेता नव दंपती को आशीर्वाद देने पहुंचे। उन्होंने कैंटीन में भोज का आयोजन किया। उनके निमंत्रण पर सभी पार्टियों के नेता उपस्थित हुए। सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी नव दंपती को आशीर्वाद देने पहुंचे। कैबिनेट मंत्रियों में सुरेश खन्ना, विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद सभापति मानवेंद्र सिंह पहुंचे थे।

बीजेपी विधायक राजीव तरारा की शादी की पार्टी में सपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी नव दंपती को आशीर्वाद देने पहुंचे। जहां उन्होंने नव दंपती से मुलाकात की और आशीर्वाद दिए। राजीव करारा की 27 जून को उत्तराखंड के रामनगर में शादी हुई थी। जहां उन्होंने दुल्हन के साथ डांस भी किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। राजीव अमरोहा के धनौरा सीट से विधायक हैं। वे दूसरी बार यहां से चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं।

राजीव तरारा जिले के सबसे युवा विधायक हैं। छात्र जीवन में अभाविप से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले राजीव लगातार दूसरी बार यहां जीते हैं। उनके पिता तोताराम भी जिले की गंगेश्वरी सीट से विधायक रह चुके हैं। उनकी शादी में परिवार के लोगों के साथ कुछ चुनिंदा परिचितों की मौजूदगी में हुई थी। बेहद सादगी से जीवन जीने वाले राजीव ने भीड़भाड़ से बचने के लिए उत्तराखंड में शादी का आयोजन किया था। इस दौरान उनके डांस का वीडियो खूब वायरल हुआ था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...