1. हिन्दी समाचार
  2. प्रयागराज
  3. उमेश पाल केस में बिग अपडेट, लपेटे में आए अतीक के नाबालिग बेटे

उमेश पाल केस में बिग अपडेट, लपेटे में आए अतीक के नाबालिग बेटे

उमेश पाल शूटआउट मामले की जांच में और भी कई बातें सामने आईं हैं। पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि उमेश पाल के मर्डर की खबर को टीवी में देखकर अतीक के एक नाबालिग बेटे ने खुशी मनाई थी।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
उमेश पाल केस में बिग अपडेट, लपेटे में आए अतीक के नाबालिग बेटे

प्रयागराज में हुए चर्चित उमेश पाल शूटआउट मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस मामले में अतीक अहमद के नाबालिग दोनों बेटों के नाम को भी शामिल कर लिया गया है। जांच में आए सबूतों के बेस पर पुलिस ने केस डायरी में अतीक के दोनों नाबालिग बेटों के नाम का जिक्र किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो उमेश पाल शूटआउट मामले में अतीक के नाबालिग बेटों की भी एंट्री हो गई है।

अतीक के दोनों नाबालिग बेटों के खिलाफ पुलिस को मिले अहम सबूत

इस केस में वकील खान सौलत हनीफ के बयान और उसके फोन की जांच में अतीक के नाबालिग बेटों का नाम आया है. इस हत्याकांड को अंजाम देने की साजिश में फेसटाइम आईडी का यूज किया गया था। जिसमें से एक आईडी thakur008@icloud.com थी। यह आईडी अतीक के नाबालिग बेटों में से एक की बताई जा रही है।

केस डायरी में अतीक के दोनों नाबालिग बेटों के शामिल किया गया

उमेश पाल शूटआउट मामले की जांच में और भी कई बातें सामने आईं हैं। पुलिस सूत्रों ने दावा किया है कि उमेश पाल के मर्डर की खबर को टीवी में देखकर अतीक के एक नाबालिग बेटे ने खुशी मनाई थी। इन्हीं साक्ष्यों के बेस पर पुलिस ने केस डायरी में दोनों बेटों का नाम शामिल किया है। एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार की मानें तो मामले की जांच चल रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अतीक के बेटे उमर और अली जेल में बंद हैं

आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में उमर और अली अहमद का नाम पहले ही शामिल किया जा चुका है। अब इन दोनों को आरोपी बनाए जाने की तैयारी है। दोनों जेल में बंद हैं। उमर लखनऊ की जेल तो अली नैनी जेल में बंद है। उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अभी तक 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।

9 लोगों के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट

इस मामले में सदाकत खान के खिलाफ 26 मई को पहली चार्जशीट दाखिल की गई थी. जबकि अतीक के बहनोई डॉक्टर अखलाक और वकील खान सौलत हनीफ समेत आठ लोगों के खिलाफ 17 जून को दूसरी चार्जशीट दाखिल की गई। इस मामले में अब तक 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...