लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में लगभग 05 हजार महिला अभ्यर्थियों को सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखे जाने की प्रक्रिया जारी है। इसमें अनुबंध के तहत 1800 पदों पर महिला परिचालकों की भर्ती की जा चुकी है। शेष 3200 पदों पर भर्ती हेतु रोजगार मेले का आयोजन परिवहन निगम करने जा रहा है। अनुबंध के लिए महिला अभ्यर्थियों का उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उप्र कौशल विकास मिशन का सदस्य होना अथवा एनसीसी बी प्रमाण पत्र, एनएसएस एवं स्काउट गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
यह जानकारी देते हुए परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 15 जुलाई से 25 जुलाई, 2025 तक विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार मेलो का आयोजन परिवहन निगम करने जा रहा है। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए इण्टरमीडिएट की योग्यता के साथ सी0सी0सी0 प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट में प्राप्ताकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि एन0सी0सी0 बी0 प्रमाणपत्र, एन0एस0एस0 प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट में प्राप्तकों पर 05 प्रतिशत का वेटेज भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि महिला परिचालकों को संविदा चालकों/परिचालकों हेतु अनुमन्य पारिश्रमिक दरों के समान दर से ही भुगतान किया जायेगा। महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जनपद के तहत आने वाले डिपो में नियुक्त किया जायेगा।
परिवहन मंत्री ने बताया कि महिला परिचालक पद पर भर्ती के लिए परिवहन निगम द्वारा 15 जुलाई से 25 जुलाई तक अलग-अलग तिथियों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ एवं गोरखपुर में, 18 जुलाई को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, वाराणसी में, 22 जुलाई को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन एवं आजमगढ़, 25 जुलाई को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम, बांदा, प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रमाणपत्रों का सत्यापन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।
परिवहन मंत्री ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को परिचालक पद हेतु स्किल डेवलपमेंट के तहत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि उनके स्तर से प्रशिक्षण संबंधी कोई कोर्स उपलब्ध न हो, तो परिवहन निगम स्तर से उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा, जिसके व्यय प्रतिपूर्ति की मांग उ0प्र0 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन से की जाएगी। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से 1800 महिला अभ्यर्थियों का परिचालक के पद पर चयन किया जा चुका है, जिसमें से 1328 महिला अभ्यर्थियों को आबद्ध किया जा चुका है। शेष महिला अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।