1. हिन्दी समाचार
  2. अथॉरिटी की बात
  3. Noida : नोएडा प्राधिकरण की बड़ी पहल, ऊर्जा सुधार की दिशा में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

Noida : नोएडा प्राधिकरण की बड़ी पहल, ऊर्जा सुधार की दिशा में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

Noida : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. की अध्यक्षता में नोएडा में AEML मॉडल पर आधारित विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार की समीक्षा बैठक हुई।GIS तकनीक, SCADA सिस्टम और भूमिगत लाइनों के माध्यम से उपकेन्द्रों को अधिक कुशल और विश्वसनीय बनाने के निर्देश दिए गए।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Noida : नोएडा प्राधिकरण की बड़ी पहल, ऊर्जा सुधार की दिशा में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

Noida : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम. की अध्यक्षता में शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री उपस्थित थे। बैठक में अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (AEML) के विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर के अध्ययन पर आधारित प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया।

प्रस्तुतीकरण के उपरांत डॉ. लोकेश एम. ने निर्देश दिए कि नोएडा क्षेत्र में भविष्य के 220/132/33 केवी विद्युत उपकेन्द्र GIS (Gas Insulated Substation) तकनीक एवं SCADA सिस्टम के साथ विकसित किए जाएं, जिससे भूमि की बचत के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति में विश्वसनीयता व दक्षता आए।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि 33 केवी और 11 केवी की मौजूदा उपरिगामी लाइनों को चरणबद्ध तरीके से भूमिगत किया जाए। विद्युत आपूर्ति को अधिक प्रभावी बनाने हेतु डबल पोल स्ट्रक्चर के स्थान पर Ring Main Unit (RMU) एवं Straight Through Joint तकनीकों का उपयोग किया जाए।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि आगामी एक वर्ष में सभी सेक्टरों में एच.टी./एल.टी. लाइनों को भूमिगत करने हेतु परीक्षण के उपरांत प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएं। यह कदम नोएडा को एक आधुनिक, स्मार्ट और बाधारहित विद्युत तंत्र से जोड़ने की दिशा में निर्णायक साबित होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...