1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Badaun News: मेडिकल कालेज से सामने आई बड़ी लापरवाही, वेंटीलेटर पर भर्ती मरीज के कान और पैर को चूहे ने कुतरा

Badaun News: मेडिकल कालेज से सामने आई बड़ी लापरवाही, वेंटीलेटर पर भर्ती मरीज के कान और पैर को चूहे ने कुतरा

बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल एन.सी. प्रजापति ने इस मामले पर कहा कि आज ही मेरे संज्ञान में ये मामला सामने आया है। जब मैने अपने स्टॉफ को बुलाया तो जानकारी हुई।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
Badaun News: मेडिकल कालेज से सामने आई बड़ी लापरवाही, वेंटीलेटर पर भर्ती मरीज के कान और पैर को चूहे ने कुतरा

बदायूं जिले के मेडिकल कॉलेज से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाएगा। यहां के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक मरीज भर्ती था। मरीज बेहोश था और वेंटीलेटर पर था। चूहे ने मरीज के कान और पैर को कुतर दिया। इतना ही नहीं चूहों ने मरीज के माथे पर भी जख्म किए हैं। हैरानी तो इस बात की है कि आईसीयू वार्ड पर तैनात डॉक्टर ब कंपाउंडर को इसकी भनक तक नहीं लगी।

मामले की जानकारी उस वक्त हुई जब मरीज की पत्नी उसको देखने वार्ड में गई। उसने देखा कि चूहे उसके पति के पैर की अंगुलियां कुतर रहे थे। जिसके बाद इसकी भनक स्टॉफ को लगी। उन्होंने मरीज पर चादर डाल दी। चादर भी खून से लाल हो गया। बड़ी हैरानी यह है कि स्टॉफ सोता रहा और चूहे वेंटीलेटर पर भर्ती मरीज के अंग कुतर कर जख्म बनाते रहे। यह मामला परिवार के लिए जितना दर्दनाक है और मेडिकल कालेज के लिए उतना ही शर्मनाक है।

इतनी बड़ी लापरवाही के बाद मेडिलक कॉलेज के प्राचार्य का बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी और डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी। हुआ भी वैसा ही है, क्योंकि इस मामले में अभी तक किसी स्टॉफ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अस्पताल प्रशासन की ऐसी लापरवाही से सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर बट्टा लग रहा है। अब देखना है कि इस मामले में कब जांच के आदेश दिए जाते हैं और कब तक कार्रवाई होती है।

बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल एन.सी. प्रजापति ने इस मामले पर कहा कि आज ही मेरे संज्ञान में ये मामला सामने आया है। जब मैने अपने स्टॉफ को बुलाया तो जानकारी हुई। उन्होंने कहा कि ये मामला तीन से चार दिन पुराना है। उन्होंने मुझे ये बताया गया है कि किसी मरीज के पैर में चूहे ने काटा है। उन्होंने कहा कि चूहे को काटते हुए किसी ने नहीं देखा है।

उन्होंने कहा कि किंतु मरीज को देखने पर ऐसे निशान जरूर मिल रहे हैं। जिसका पट्टी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब हमने ये जाना कि आईसीयू के अंदर चूहे कैसे आए तो ऑक्सीजन पाइपलाइन में एक जगह थी। वहीं से चूहों के आने का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जिसको रिपेयर किया जा रहा है।

बदायूं से संवाददाता विजयभान सिंह की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...