Saharanpur :
सहारनपुर में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। जिला खनन अधिकारी सुभाष सिंह के नेतृत्व में हुई जांच में तीन स्टोन क्रेशरों शिवा स्टोन क्रेशर, महादेव स्टोन क्रेशर और शिव स्टोन क्रेशर पर भारी अनियमितताएं पाई गईं। इन क्रेशरों ने पूर्व में लगाए गए जुर्माने का भुगतान नहीं किया था और अवैध भंडारण में लिप्त पाए गए। कार्रवाई के तहत तीनों के भंडारण लाइसेंस निरस्त करते हुए शिवा स्टोन क्रेशर पर ₹1,29,38,760, महादेव स्टोन क्रेशर पर ₹23,10,380 और शिव स्टोन क्रेशर पर ₹1,26,16,700 का जुर्माना ठोका गया।
अब इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है। डीएम ने बताया कि जनपद में 100 स्टोन क्रेशर हैं, जिनकी व्यापक स्तर पर जांच चल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी भी क्रेशर में अवैध खनन या गैरकानूनी भंडारण पाया गया तो लाइसेंस रद्द करने के साथ मशीनें जब्त की जाएंगी और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन न केवल जनपद की बदनामी करता है बल्कि सरकार के राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंचाता है, इसलिए इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।