उन्नाव में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एंटी करप्शन टीम ने खनन विभाग में तैनात बाबू संतोष को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाबू ने लखनऊ निवासी एक ट्रक मालिक से वाहन छुड़वाने के नाम पर पैसे की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने एक रणनीति बनाई और कलेक्ट्रेट परिसर में ही आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
टीम की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई के तहत जैसे ही बाबू ने ट्रक मालिक से रिश्वत की रकम ली, टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी को थाने लाया गया और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई से न सिर्फ कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया बल्कि खनन विभाग में भी अफसरों और कर्मचारियों में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी बाबू लंबे समय से ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहा था।
एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई को लेकर आम जनता में भी सराहना देखी जा रही है, वहीं प्रशासन के लिए यह एक बड़ा संदेश है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य संभावित संलिप्त अधिकारियों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी गई है।