1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Unnao : उन्नाव में पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई, 7 पुलिसकर्मियों के तबादले

Unnao : उन्नाव में पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई, 7 पुलिसकर्मियों के तबादले

Unnao : उन्नाव में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर सख्ती दिखाते हुए एसपी दीपक भूकर ने 7 पुलिसकर्मियों के तबादले किए।औरास थाने के इंस्पेक्टर को चोरी रोकने में नाकाम रहने पर निलंबित किया गया, जबकि एक सिपाही को ऑडियो वायरल होने पर लाइन हाजिर किया गया।नए पदस्थापनों के साथ अधिकारियों को लंबित मामलों को समय पर निपटाने का जिम्मा सौंपा गया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Unnao : उन्नाव में पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई, 7 पुलिसकर्मियों के तबादले

उन्नाव जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी दीपक भूकर ने सख्त कदम उठाए हैं। बीते 24 घंटों में सात पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं, वहीं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है। औरास थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर भुवन सिंह मौर्य को क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण न करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। वहीं, गंगाघाट कोतवाली के सिपाही आकाश तोमर को सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया।

पदस्थापन में फेरबदल के तहत डीसीआरबी में तैनात इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह को औरास थाने का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि इंस्पेक्टर चंद्रकांत मिश्र को डीसीआरबी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन से तीन इंस्पेक्टर अनुराग सिंह, ज्ञान प्रकाश तिवारी और अवनीश कुमार सिंह को अनावरण एवं विवेचना शाखा में स्थानांतरित किया गया है। इन अधिकारियों को लंबित मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसपी दीपक भूकर ने स्पष्ट किया कि जिले में कानून-व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लापरवाही, अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति उदासीनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...