यूपी एसटीएफ की जनपद वाराणसी यूनिट ने आजमगढ़ जिले में मुठभेड़ के दौरान एक लाख के इनामी बदमाश शंकर कनौजिया को मार गिराया। जो 14 साल से फरार चल रहा था। शंकर पर लूट और कई जघन्य मामले को लेकर 9 मुकदमें दर्ज थे यह अपराधी लूट के दौरान जान लेकर सिर गायब कर देता था, जिससे उसकी पहचान न हो सके। इन सभी मामलों को लेकर वाराणसी के एडीजी ने वर्ष 2024 सितंबर में शंकर कनौजिया पर एक लाख का इनाम घोषित किया था।
आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में ग्राम हाजीपुर का रहने वाला, यूपी एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शंकर कनौजिया अपने गिरोह के साथ बड़ी वारदात की फिराक में है। एसटीएफ निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में चेकिंग व घेराबंदी की। जहां पुलिस को देखते ही शंकर ने फायरिंग शुरू कर दी, जहां एसटीएफ के जवानों ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग किया जिसमें शंकर कनौजिया घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल आरोपी को राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। उसके कब्जे से कार्बाइन, पिस्टल, खुखरी व कारतूस मिले हैं। जिले के एसपी ग्रामीण ने बताया कि वर्ष 2011 से बना कुख्यात अपराधी शंकर ने 2011 में दोहरीघाट में लूट के दौरान विंध्याचल पांडेय की गला काटकर हत्या कर सिर गायब किया था। इसके बाद से वह फरार था और वह फरारी के दौरान कई वारदातों को अंजाम भी दिया। जुलाई 2024 में उसने आजमगढ़ के जीयनपुर में एक व्यक्ति का अपहरण कर लोडर गाड़ी लूट ली और हत्या कर सिर धड़ से अलग कर दिया था। इन मामलों को लेकर उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। जिसके बाद से पुलिस और एसटीएफ की टीम आरोपी की तलाश कर रही थी। बताया कि मौके पर सभी अधिकारियों द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया तथा फील्ड यूनिट द्वारा कार्रवाई की जा रही है, आगे की कार्यवाही प्रचलित है।