1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ghaziabad : एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई, भ्रष्ट चौकी इंचार्ज गिरफ्तार

Ghaziabad : एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई, भ्रष्ट चौकी इंचार्ज गिरफ्तार

Ghaziabad : मोदीनगर के भोजपुर क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने चौकी प्रभारी राजीव कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।उन्होंने जमीन विवाद के मुकदमे में नाम हटाने के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी।फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Ghaziabad : एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई, भ्रष्ट चौकी इंचार्ज गिरफ्तार

मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कलछीना में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी राजीव कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, चौकी प्रभारी ने जमीनी विवाद से जुड़े एक मुकदमे में कार्रवाई न करने के एवज में फरियादी से एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। सौदे के तहत 50-50 हजार की दो किस्तों में रकम देने की बात तय हुई थी।

पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। योजना के अनुसार, बुधवार को फरियादी 50 हजार रुपये लेकर चौकी प्रभारी से मिलने गया। जैसे ही चौकी प्रभारी ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, एंटी करप्शन टीम ने उन्हें मौके से दबोच लिया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

पीड़ित का कहना है कि मुकदमे में नाम हटाने के लिए चौकी प्रभारी ने एक लाख रुपये की मांग की थी। मजबूरी में 50 हजार रुपये देने की बात माननी पड़ी, लेकिन साथ ही एंटी करप्शन टीम को सूचना दी गई।

फिलहाल आरोपी चौकी प्रभारी को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...