1. हिन्दी समाचार
  2. Firozabad
  3. Firozabad : भकार गांव की टूटी उम्मीदें, अब सड़क नहीं वादों पर बह रहा पानी

Firozabad : भकार गांव की टूटी उम्मीदें, अब सड़क नहीं वादों पर बह रहा पानी

फिरोजाबाद : जिले के जसराना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव भकार गंभीर उपेक्षा और बदहाल बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहा है। नंदपुर से भकार तक की सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Firozabad : भकार गांव की टूटी उम्मीदें, अब सड़क नहीं वादों पर बह रहा पानी

फिरोजाबाद जिले के विधानसभा क्षेत्र जसराना के विकास खंड हाथवंत के गांव भकार में जलभराव और खराब सड़कों की गंभीर समस्या है। हाथवंत के नंदपुर से भकार तक का पूरा रास्ता बदहाल है। बारिश के मौसम में यह रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है बच्चे ना तो स्कूल जा पाते है ना ही कोई गांव में आ जा सकता है जिसके चलते ग्रामीणों को बदहाल जिंदगी गुजारनी पढ़ रही है | गांव में न तो एंबुलेंस पहुंच सकती है, न ही स्कूल वैन। मरीजों को ग्रामीणों को सिर पर उठाकर ले जाना पड़ता है। ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ने बताया कि न तो भाजपा और न ही सपा की सरकारों ने गांव की हालत सुधारी। वहीं श्रुति देवी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।

गांव की स्थिति इतनी खराब है कि शादी-ब्याह जैसे सामाजिक कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे हैं। डॉ. मुलायम सिंह ने कहा कि युवाओं की शादी के लिए भी लोग गांव आना नहीं चाहते। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों जैसे विधायक सचिन यादव और सांसद अक्षय यादव पर उदासीनता का आरोप लगाया है।

पीडब्ल्यूडी के एई मनोज पुंडीर का कहना है कि यह क्षेत्र डूब क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसके आसपास से सिरसा नदी, जेड़ा झाल, इटावा ब्रांच, कानपुर ब्रांच और मीठे पानी की नहर सहित कई नदियां निकल रही हैं। बारिश के मौसम में यह नदियां ओवरफ्लो हो जाती हैं और इनका पानी सड़कों पर भर जाता है। जिसके चलते सड़कें खराब हो जाती हैं। हमने वर्ष 2025-26 की कार्य योजना में इस सड़क को स्वीकृति के लिए शासन में भेजा है। जैसे ही वहां से स्वीकृत हो जाएगी। इस सड़क को बनवा दिया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...