1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. Noida News: नो पार्किंग में खड़ी करते हैं बाइक तो हो जाएं सतर्क, पलक झपकते हो जाएगी गायब, गैंग का खुलासा

Noida News: नो पार्किंग में खड़ी करते हैं बाइक तो हो जाएं सतर्क, पलक झपकते हो जाएगी गायब, गैंग का खुलासा

DCP सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने प्रेस वार्ता में बताया कि अभियुक्तों ने गैंग बनाकर एनसीआर क्षेत्र में बरामद मास्टर चाबी एल की के माध्यम से गौर सीटी माल के पास नो पार्किंग जोन में खड़ी मोटरसाइकिल को निशाना बनाकर चोरी कर फरार हो जाते थे।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
Noida News: नो पार्किंग में खड़ी करते हैं बाइक तो हो जाएं सतर्क, पलक झपकते हो जाएगी गायब, गैंग का खुलासा

नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने बाइक चोरों का बड़ा खुलासा किया है। यहां आए दिन बाइक चोरी की घटना सामने आती रहती है। जिससे लोगों में डर का माहौल बना रहता है। पुलिस के लिए बाइक चोरों को नाक का सवाल हो गया था। पुलिस ने लोकल इंटलिजेंस और गोपनीय सूचना के बेस पर कार्रवाई करते हुए बाइक चोरों के गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने इंटरस्टेट गैंग के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने जिन आरोपियों की पहचान की है, उनका नाम आकाश पुत्र राम स्वरूप कुमार, लक्की कुमार पुत्र रामबाबू, अमन गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता, नोलेन्द्र कुमार पुत्र देव कुमार, सुखवीर प्रताप पुत्र सुभाषचन्द्र और बंटी भारती पुत्र बिमलेश भारती के तौर पर हुई है। दो आरोपी बदायूं जिले के हैं। दो फिरोजाबाद और एक शाहजहांपुर का निवासी है। इनके कब्जे से 15 दुपहिया वाहन, 1 स्कूटी चोरी की और 2 मास्टर चाबी बरामद की गई है।

DCP सेंट्रल नोएडा राजीव दीक्षित ने प्रेस वार्ता में बताया कि अभियुक्तों ने गैंग बनाकर एनसीआर क्षेत्र में बरामद मास्टर चाबी एल की के माध्यम से गौर सीटी माल के पास नो पार्किंग जोन में खड़ी मोटरसाइकिल को निशाना बनाकर चोरी कर फरार हो जाते थे। उन बाइको को अभी डिस्पोजल नही कर पाये थे तथा सभी बाइको को डूब क्षेत्र में पुस्ते के पास झाड़ियों में छिपाकर खड़ी कर रखी थी। उन्होंने बताया कि एक मोटरसाइकिल एवेंजर को चोरी करने के बाद बेचने के लिए थाना मुरादनगर गाजियाबाद के क्षेत्र में पंहुचे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस चैकिंग देखकर मोटरसाइकिल को सुनसान जगह पर ले जाकर आग के हवाले कर फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि जली हुयी बाइक को भी थाना पुलिस टीम द्वारा मुरादनगर गाजियाबाद से बरामद किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि गैंग का मुख्य सरगना बिट्टू है, जो अभी फरार है। उसने कई और मोटरसाइकिल भी चोरी कर छिपाने की बात आरोपियों द्वारा बतायी है। इसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि बरामद कुल 15 दुपहिया वाहनों में से 12 दुपहिया वाहन मुकदमों में ट्रेस किये गये हैं। जिसमें से 11 मोटरसाइकिल थाना बिसरख क्षेत्र से ट्रेस हुई है, और एक मोटरसाइकिल थाना विजयनगर गाजियाबाद तथा अन्य तीन मोटरसाइकिल भी ट्रेस करने का प्रयास वाहन स्वामियों के माध्यम से किया जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...