1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bareilly: Cm Yogi आज करेंगे बरेली की जनसभा, कई परियोजना का करेंगे शुभारंभ

Bareilly: Cm Yogi आज करेंगे बरेली की जनसभा, कई परियोजना का करेंगे शुभारंभ

Cm Yogi आज बरेली के दौरे पर हैं जहाँ वे महादेव पुल(कुतुबखाना फ्लाईओवर) का करेंगे उद्घाटन। इस पुल की निर्माण 15 दिन पहले ही पूरा हो चुका है और आचार संहिता के पूर्व ही बरेली के लोगों को इसकी सौगात मिल रही है। इसी के साथ डमरू चौराहे का भी लोकार्पण किया जाएगा। बता दें कि इस चौराहे का नाम आदिनाथ रखा गया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Bareilly: Cm Yogi आज करेंगे बरेली की जनसभा, कई परियोजना का करेंगे शुभारंभ

Cm Yogi आज बरेली के दौरे पर हैं जहाँ वे महादेव पुल(कुतुबखाना फ्लाईओवर) का करेंगे उद्घाटन। इस पुल की निर्माण 15 दिन पहले ही पूरा हो चुका है और आचार संहिता के पूर्व ही बरेली के लोगों को इसकी सौगात मिल रही है। इसी के साथ डमरू चौराहे का भी लोकार्पण किया जाएगा। बता दें कि इस चौराहे का नाम आदिनाथ रखा गया है।

बरेली हाट का शुभारंभ

आज के दौरे में बरेली हाट का भी शुभारंभ किया है। जो कि प्रदेश का पहला हाट होने वाला है। इसके साथ ही कई विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया जाना है।

बरेली को मिलेगा कुतुबखाना फ्लाईओवर

बरेली को आज कुतुबखाना फ्लाईओवर भी मिल जाएगा जिसका नाम बदलकर महादेव पुल रखा गया है। इस ब्रिज को लेकर काफी लंबे समय से कई शंकाएं बनी हुई थी क्योंकि इसे कोतावली थाने के सामने से बनाया गया है जबकि ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए इस पुल को वाइशेप से बनना चाहिए था। ऐसे में कुतुबखाना पुल पुलिस लाइन के पास से गुजर रहा है जो कि चौपाल मार्ग से जुड़ता है पर वहां आगे मुड़ने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है जिससे ट्रैफिक की समस्या हो सकती है।

उर्स के धार्मिक आयोजन में बिहारीपुर पुलिस चौकी रोड रहता है बंद

बरेली के इस्लामिया कॉलेज के सामने बिहारीपुर पुलिस चौकी रोड पर प्रत्येक वर्ष उर्स का धार्मिक आयोजन होता है, जिसके कारण 3 दिन के लिए यह रास्ता बंद रहता है। ऐसे में अब कुतुबखाना पुल बंद नहीं होगा। इसका कारण ये है कि चौपुला मार्ग की तरफ जाने वाले रोड को इस तरह से बनाया गया है कि यदि भविष्य में इसे आगे बढ़ाने की स्थिति उत्पन्न हो तो उसे जोड़ कर नया रूट बनाया जा सके।

90 करोड़ की लागत से कुतुखखाना पुल का निर्माण

योगी द्वारा शिलन्यास किये जाने वाले कुतुबखाना पुल की लंबाई 1305 मीटर है और चौड़ाई 8.5 मीटर है । जिसका निर्माण स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 90 करोड़ की लागत से संपन्न होने वाला था पर तैयार होते-होते इस पुल के निर्माण में कुल 111 करोड़ रुपए की लागत लग गई। बता दें कि नावल्टी चौपले के पास स्थित कोतवाली थाने के सामने से यह पुल कुतुबखाना होते हुए कोहड़ापीर से जुड़ रहा है। इसी के साथ पुल में चौपला की तरफ भविष्य की प्लानिंग को भी देखा गया है, जिसे समय के अनुरूप आगे बढ़ाया जा सकता है।

महादेव नाम रखने का था प्रस्ताव

बरेली से भाजपा महापौर, डॉ उमेश गौतम के कहा कि इस पुल के निर्माण होने केनबाद जाम से निजात मिल जाएगा और इस पुल का नाम महादेव के नाम पर रखने का प्लान है, जिस संबंध में Cm Yogi आदित्यनाथ को पहले से ही जानकारी दे दी है।

शहर में कड़ी सुरक्षा

Cm Yogi के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा सख्त है। ऐसे में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश कुमार, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बरेली कॉलेज में जनसभा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर परख कर ली है।

वहीं मंच को आज बुधवार सुबह ही स्पेशल कमांडो ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। इस घेरे में 6 एडिशनल एसपी, 12 सीओ, 40 थाना प्रभारी/ इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे। वहीं 1000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी विभिन्न स्थानों पर लगाई गई है। ताकि बरेली में सीएम के 2:30 बजे के प्रस्तावित दौरे में कोई अप्रत्याशित घटना न घटित हो जाए और कार्यक्रम सुव्यवस्थित पूर्ण हो सके।

Cm Yogi के कार्यक्रम को लेकर डायवर्जन

Cm Yogi के बरेली में वीवीआईपी आयोजन के ध्यान में रखते हुए आज दोपहर से ही रोड का डायवर्जन किया जा चुका है, जो कि इस कार्यक्रम के समाप्त होने तक लागू रहेगा।

जानिए किस रूट का कर सकते हैं आप प्रयोग

  • लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बड़ा बाईपास होते हुए दिल्ली की ओर जा सकेंगे वहीं दिल्ली से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग का उपयोग करेंगे।
  • बरेली से रामपुर और मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से जा सकेंगे।
  • नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर बाईपास होते हुये शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे।
  • बरेली से आगरा की तरफ जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टीज तिराहा से बड़ा वाईपास, मिलक रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बवराला, गुन्नौर, नरौरा अलीगढ़ से होकर आ और जा सकेंगे।
  • रामपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन नेशनल हाइवे से, बरेली बड़ा बाईपास से फरीदपुर बाईपास होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहन झुमका तिराहा से आगे बड़ा वाईपास पर श्यामतगंज, लीचीबाग, सेटेलाइट को आने जाने वाले समस्त भारी वाहनों ट्रांसपोर्टनगर से जाएंगे।
  • बिल्वा पुल – नैनीताल की ओर से आने वाले भारी वाहन बडा बाईपास से लखनऊ की ओर जा सकेंगे तथा नैनीताल से आगरा की ओर वाहन बडा बाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...