1. हिन्दी समाचार
  2. मथुरा
  3. Mathura : बांके बिहारी मंदिर में अव्यवस्था पर नाराज हुए जस्टिस अशोक कुमार, दो दिन में सफाई के निर्देश

Mathura : बांके बिहारी मंदिर में अव्यवस्था पर नाराज हुए जस्टिस अशोक कुमार, दो दिन में सफाई के निर्देश

Mathura : बांके बिहारी मंदिर में गंदगी और अव्यवस्था देखकर जस्टिस अशोक कुमार ने नाराजगी जताई।उन्होंने मंदिर समिति व अधिकारियों को दो दिन में सफाई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।कमेटी का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था और सुगम दर्शन उपलब्ध कराना है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Mathura : बांके बिहारी मंदिर में अव्यवस्था पर नाराज हुए जस्टिस अशोक कुमार, दो दिन में सफाई के निर्देश

वृंदावन स्थित ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में अव्यवस्था और गंदगी को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष एवं इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अशोक कुमार ने सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में मंदिर बंद होने के बाद उन्होंने मंदिर और आसपास के क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें भारी गंदगी और कई कमियां देखने को मिलीं, जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई।

निरीक्षण के बाद जस्टिस अशोक कुमार ने मंदिर समिति और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दो दिनों के भीतर सभी कमियों को दूर किया जाए और मंदिर परिसर को पूरी तरह साफ-सुथरा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था और सुरक्षित वातावरण मिलना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जस्टिस कुमार ने यह भी स्वीकार किया कि बांके बिहारी मंदिर में समस्याएं बहुत लंबे समय से बनी हुई हैं और इन्हें केवल एक-दो बैठकों में खत्म नहीं किया जा सकता। इसके लिए निरंतर प्रयास और सख्त निगरानी आवश्यक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कमेटी का उद्देश्य भक्तों को बेहतर व्यवस्था, सुगम दर्शन और साफ-सुथरा वातावरण उपलब्ध कराना है।

निरीक्षण के दौरान हाई पावर्ड कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे, जिनमें सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश मिश्रा, मथुरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास कुमार, सिविल जज शिप्रा दुबे, मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, नगर आयुक्त जग प्रवेश और मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह शामिल रहे।

बैठक में सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और भविष्य में ऐसी लापरवाहियां दोबारा न दोहराई जाएं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...