मोबाइल फोन रिकवरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सरकार के संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications – DoT) ने आजमगढ़ पुलिस को सम्मानित किया है। यह सम्मान भारत सरकार द्वारा संचालित सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर सर्वश्रेष्ठ रिकवरी प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।
यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के निर्देशन में आजमगढ़ पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्रवाई और तकनीकी नवाचारों का परिणाम है। आजमगढ़ पुलिस ने चोरी या गुम हुए मोबाइल फोनों की रिकवरी में सीईआईआर पोर्टल का कुशल उपयोग करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
यह सम्मान हिमाचल प्रदेश के कसौली में आयोजित नॉर्थ जोन सुरक्षा सम्मेलन (North Zone Security Conference) के दौरान प्रदान किया गया। इस अवसर पर डीजी टेलीकॉम श्रीमती सुनीता चंद्रा ने आजमगढ़ पुलिस टीम को “Best Recovery Performance Award” से सम्मानित किया।

सम्मेलन के दौरान डीजी टेलीकॉम श्रीमती सुनीता चंद्रा ने एक प्रेजेंटेशन भी दिया, जिसमें उन्होंने विस्तार से बताया कि आजमगढ़ पुलिस ने सीईआईआर प्लेटफॉर्म का प्रभावी उपयोग कर मोबाइल फोन रिकवरी में असाधारण प्रदर्शन किया है। उन्होंने इसे देशभर की पुलिस इकाइयों के लिए एक आदर्श उदाहरण बताया।
Central Equipment Identity Register (CEIR) भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा संचालित एक केंद्रीकृत पोर्टल है। यह पोर्टल चोरी या गुम हुए मोबाइल फोनों का IMEI नंबर ट्रैक और ब्लॉक कर उन्हें रिकवर करने में मदद करता है। इस प्लेटफॉर्म की मदद से अब तक देशभर में लाखों गुम मोबाइल फोनों की बरामदगी हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्ण ने आजमगढ़ पुलिस की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा — “आजमगढ़ पुलिस ने आधुनिक तकनीक का सही उपयोग करते हुए जो कार्य किया है, वह पूरे प्रदेश पुलिस के लिए प्रेरणादायक है। यह दिखाता है कि तकनीक के सहयोग से जनता को त्वरित न्याय और सुविधा प्रदान की जा सकती है।”
सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से मोबाइल रिकवरी की यह प्रक्रिया न केवल तेज और पारदर्शी है, बल्कि इससे आम जनता को न्याय और विश्वास का नया अनुभव भी मिला है। आजमगढ़ पुलिस की इस उपलब्धि से यह भी सिद्ध हुआ है कि तकनीकी नवाचार और जिम्मेदार पुलिसिंग का संगम जनता के लिए कितना कारगर साबित हो सकता है।
सीईआईआर पोर्टल पर सर्वश्रेष्ठ मोबाइल रिकवरी के लिए आजमगढ़ पुलिस को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने सम्मानित किया। कसौली में आयोजित नॉर्थ जोन सुरक्षा सम्मेलन में डीजी टेलीकॉम सुनीता चंद्रा ने पुरस्कार प्रदान किया।