1. हिन्दी समाचार
  2. अयोध्या
  3. Ayodhya Premier League : अयोध्या में पहली बार होगा अयोध्या प्रीमियर लीग का भव्य आयोजन

Ayodhya Premier League : अयोध्या में पहली बार होगा अयोध्या प्रीमियर लीग का भव्य आयोजन

Ayodhya Premier League : अयोध्या में 9 से 26 नवंबर तक अयोध्या प्रीमियर लीग का आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग लेंगी, जिनके नाम यूपी की प्रमुख नदियों पर रखे गए हैं। विजेता टीम को 11 लाख और उपविजेता को 5.50 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Ayodhya Premier League : अयोध्या में पहली बार होगा अयोध्या प्रीमियर लीग का भव्य आयोजन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या को एक और बड़ी सौगात दी है। अयोध्या में डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण पूरा हो चुका है, जहां 9 नवंबर से 26 नवंबर तक अयोध्या प्रीमियर लीग (APL) का आयोजन किया जाएगा। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में पहली बार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की देखरेख में जिला क्रिकेट संघ द्वारा टी-20 प्रारूप की तर्ज पर यह प्रतियोगिता कराई जा रही है।

जिला क्रिकेट संघ के सचिव मोहम्मद उमेर अहमद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग लेंगी, जिनके नाम उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों सरयू, गंगा, जमुना, बेतवा, हिंडन, चंबल, गोमती और मनोरमा पर रखे गए हैं। यह नाम राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक विरासत को दर्शाते हैं। सभी टीमों का चयन यूपीसीए के अनुभवी चयनकर्ताओं द्वारा ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा। प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ी होंगे, जिनमें 11 खिलाड़ी अयोध्या मंडल से और 5 अतिथि खिलाड़ी होंगे जो उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले से हो सकते हैं।

प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। कुल 29 मैच खेले जाएंगे, जो कलर ड्रेस और सफेद गेंद से होंगे। सभी मैचों का संचालन और ऑफिशियल व्यवस्था यूपीसीए द्वारा की जाएगी।

इस प्रतियोगिता का संचालन जय सियाराम ग्रुप ऑफ कंपनीज और वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से होगा। अयोध्या प्रीमियर लीग के ब्रांड एंबेसडर पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय होंगे। विजेता टीम को 11 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 5.50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। यह आयोजन न केवल अयोध्या मंडल में क्रिकेट को नई दिशा देगा, बल्कि प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर भी प्रदान करेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...