बांदा पुलिस लगातार जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से ग्रामीणों को सचेत करने का कार्य कर रही है। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री मेविस टॉक तथा थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा ग्राम महोखर एवं जमुनीपुर में चौपाल का आयोजन किया गया।
इस चौपाल में ग्रामीणों को हाल के दिनों में ड्रोन से संबंधित फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं और अफवाहों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर ड्रोन का प्रदर्शन कर लोगों को प्रत्यक्ष रूप से समझाया गया कि इसका दुरुपयोग न करते हुए अफवाहों पर ध्यान न दें। अधिक से अधिक लोगों तक संदेश पहुँचाने के लिए डुगडुगी पिटवाकर भी जागरूकता फैलाई गई।
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि शांति और सौहार्द बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही चेतावनी दी गई कि अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।