1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gzb News: इंदिरापुरम में अवैध निर्माण पर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर, भारी विरोध के बावजूद कार्रवाई

Gzb News: इंदिरापुरम में अवैध निर्माण पर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर, भारी विरोध के बावजूद कार्रवाई

इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-1 में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण ने चलाया बुलडोजर, 414.54 वर्गमीटर क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण को किया ध्वस्त, विरोध के बावजूद नहीं रुकी कार्रवाई।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Gzb News: इंदिरापुरम में अवैध निर्माण पर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर, भारी विरोध के बावजूद कार्रवाई

इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-1 में अवैध निर्माण के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया। 414.54 वर्गमीटर के भूखंड संख्या-109 पर बेसमेंट, स्टिल्ट और चार मंजिलों का निर्माण स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किया जा रहा था। इस पर प्राधिकरण ने आज (9 मई 2025) को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

बिना अनुमति के की गई खुदाई, सरियों और कंक्रीट से किया जा रहा था निर्माण

निर्माणकर्ताओं ओमप्रकाश त्यागी, रामप्रकाश त्यागी, योगेश और सुशील कुमार त्यागी द्वारा भूखंड पर बेसमेंट की खुदाई, दीवारों में सरिए खड़ा कर कंक्रीटिंग का कार्य शुरू किया गया था। निर्माण में सेटबैक नियमों का उल्लंघन स्पष्ट रूप से पाया गया।

विरोध के बावजूद कार्रवाई जारी, पुलिस बल रहा तैनात

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान निर्माणकर्ता और आमजन द्वारा भारी विरोध दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस बल और प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की सतर्कता और कड़ी निगरानी में कार्रवाई को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया। प्रभारी प्रवर्तन अधिकारी, जोन-6 ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिना अनुमति किए गए निर्माण को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

प्राधिकरण ने दी चेतावनी: बगैर अनुमति निर्माण नहीं सहन होगा

प्राधिकरण ने बताया कि इस कार्रवाई में सहायक अभियंता, अवर अभियंता, प्रवर्तन जोन 6 का स्टाफ, प्राधिकरण पुलिस बल और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष महोदय के निर्देश पर की गई, जिसमें बिना अनुमति निर्माण पर सख्त रुख अपनाया गया।

अगले माह भी चलेगा ध्वस्तीकरण और सीलिंग अभियान

प्राधिकरण ने जानकारी दी है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। आगामी माह में भी ऐसे अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि निर्माण कार्य शुरू करने से पहले अनिवार्य स्वीकृति और मानचित्र अनुमोदन प्राप्त करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...