नोएडा प्राधिकरण ने कूड़ा निस्तारण और जनस्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है | नोएडा ऑथारिटी ने आज दस साल से ज्यादा पुराने वाहनों को हटाकर नए वाहन खरीदे है वाहनों को सरकारी पोर्टल के माध्यम से खरीदा गया है | शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने इन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री, महाप्रबंधक आर पी सिंह एवं महाप्रबंधक (जन-स्वास्थ्य) एस पी सिंह मौजूद थे |
ये वाहन नोएडा के मुख्य मार्गों और सेक्टरों से निकलने वाले कूड़े और मलबे को सेक्टर-145 डंपिग ग्राउंट तक पहुंचाएंगे | ये वाहन एक बार में दस टन कूड़ा ले जाने की क्षमता रखता है…आपको बता दे कि इस नए वाहनों के शामिल होने से कूड़ा उठाने और निस्तारण की प्रक्रिया अधिक स्मार्ट और सुपरक्षित होगी | जिससे नोएडा शहर सुंदर और स्वच्छ बनेगा…