औरैया जिले के सदर उप जिलाधिकारी (SDM) राकेश कुमार को रिश्वत लेने के गंभीर आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई शासन स्तर से की गई है। प्रमुख सचिव नियुक्ति IAS एम. देवराज ने दिल्ली से आदेश जारी कर विशेष सचिव नियुक्ति सेक्शन-3 को भेजा, जिसके बाद निलंबन की औपचारिकता पूरी की गई।
निलंबन आदेश के तहत राकेश कुमार को राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। जिलाधिकारी IAS इंद्रमणि त्रिपाठी ने इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट शासन को भेजी थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
सूत्रों के अनुसार, राकेश कुमार पर पद का दुरुपयोग कर रिश्वत लेने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। इस संबंध में सबूत एकत्र किए जाने के बाद जिलाधिकारी ने शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी। शासन स्तर से मामले को गंभीर मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्यवाही की गई।
इस कार्रवाई के बाद जिले में प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। शासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामलों में किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।