1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Etawah : अपर्णा यादव ने ‘वृक्षारोपण महा अभियान 2025’ के तहत किया पौधारोपण, वीर सैनिकों व माताओं को किया समर्पित

Etawah : अपर्णा यादव ने ‘वृक्षारोपण महा अभियान 2025’ के तहत किया पौधारोपण, वीर सैनिकों व माताओं को किया समर्पित

Etawah : उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव इटावा के कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के तहत पहुंचीं और एक सिंदूर का पौधा अपनी मां व शहीद सैनिकों की माताओं को समर्पित किया। उन्होंने सीएम योगी के अभियान की सराहना की और समाजवादी पार्टी को जातिवादी कहने वाले बयान का समर्थन किया। अपर्णा यादव ने पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में भाजपा की जीत का दावा भी किया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Etawah : अपर्णा यादव ने ‘वृक्षारोपण महा अभियान 2025’ के तहत किया पौधारोपण, वीर सैनिकों व माताओं को किया समर्पित

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को इटावा पहुंचीं, जहां उन्होंने वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के अंतर्गत डॉ. भीमराव अंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण महा अभियान के तहत पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

अपर्णा यादव ने इस अवसर पर एक खास सिंदूर का पौधा अपनी मां के नाम समर्पित करते हुए रोपित किया। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन उनकी सासू मां का निधन हुआ था और उसी स्मृति में यह पौधा उन्होंने श्रद्धांजलि स्वरूप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह पौधा देश के वीर सैनिकों को समर्पित है, विशेषकर उन शहीदों और उनकी माताओं-बहनों को, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने प्रियजनों को खोया है।

अपर्णा यादव ने कहा कि पेड़-पौधे जीवनदायिनी हैं और एक पौधा लगाना न केवल पर्यावरण की सेवा है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक और पारिवारिक भावनाओं से भी जुड़ा होता है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया कि उनके नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 37 करोड़ से अधिक पौधों का वृक्षारोपण हो रहा है और उन्हें इस अभियान का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के दौरान अपर्णा यादव ने सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि वहां मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की जीत निश्चित है और कमल अवश्य खिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज देश को एक दृढ़ और निर्णायक नेतृत्व की आवश्यकता है, जो भाजपा ही दे सकती है।

इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा को ‘जातिवादी पार्टी’ कहे जाने के बयान का समर्थन करते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि योगी जी की बात 100 प्रतिशत सही है। उन्होंने कहा कि समाज में भेदभाव और वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टियों ने हमेशा समाज को बांटने का काम किया है, जबकि भाजपा सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।

अपर्णा यादव के इस दौरे और वक्तव्य से यह स्पष्ट है कि वह न केवल सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हुई हैं, बल्कि राष्ट्र और पर्यावरण के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभा रही हैं। उनका यह वृक्षारोपण कार्यक्रम न केवल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था, बल्कि उसमें भावनात्मक और राष्ट्रभक्ति का भी गहरा संदेश छिपा हुआ था।

इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य, स्थानीय अधिकारी, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के बाद अपर्णा यादव ने सभी को एक-एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया और अधिक से अधिक हरियाली फैलाने की अपील की।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...