1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow: उत्तर प्रदेश में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS अधिकारियों के तबादले

Lucknow: उत्तर प्रदेश में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS अधिकारियों के तबादले

...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Lucknow: उत्तर प्रदेश में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा निर्णय लेते हुए चार IAS अधिकारियों को नई तैनाती दी है। जारी आदेश के अनुसार कुछ अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं, जबकि कुछ को अतिरिक्त या नए दायित्व सौंपे गए हैं।

प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं-

महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार द्वितीय को राज्य मानवाधिकार आयोग के सचिव के पद पर भेजा गया है। वहीं राज्य सूचना आयोग में तैनात डॉ. वेदपति मिश्रा को महानिदेशक पर्यटन बनाया गया है। वहीं, प्रतीक्षारत चल रहे प्रशांत कुमार को राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा प्रांजल यादव से सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है। वह सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन के पद पर बने रहेंगे।

प्रशासनिक संतुलन पर फोकस

सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक कामकाज को और अधिक कुशल, पारदर्शी और प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। खास तौर पर विभागीय जिम्मेदारियों के स्पष्ट बंटवारे से निर्णय प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में और भी तबादले संभव हैं, क्योंकि सरकार विभिन्न विभागों के प्रदर्शन की समीक्षा कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...