वाराणसी में एक और धर्मांतरण से जुड़ा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। छांगुर बाबा के विवाद के बाद अब कथित बाबा डॉक्टर नईम कादरी पर गंभीर आरोप लगे हैं। सिगरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि नईम कादरी ने न सिर्फ उसकी बेटी का धर्मांतरण कराया, बल्कि खुद से निकाह करने का दबाव भी बनाया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
महिला ने आरोप लगाया कि नईम कादरी एक दवाखाना चलाता था और झाड़फूंक के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाता था। इसी बहाने उसका उसके परिवार से संपर्क हुआ। धीरे-धीरे उसने महिला की बेटी को अपने प्रभाव में लिया और उसे धर्म बदलने के लिए मजबूर किया। आरोप है कि 27 जुलाई को वह पीड़िता के घर पहुंचा और न सिर्फ धमकी दी, बल्कि मारपीट भी की। निकाह न करने पर बेटी को गोली मारने और काट कर फेंक देने की बात कही।
पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी नईम कादरी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ IPC की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, धर्मांतरण और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की जांच भी तेज कर दी गई है।