उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वाराणसी में जनप्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रीय विकास, जनकल्याण योजनाओं की प्रगति, कानून-व्यवस्था और आगामी अभियानों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न स्तरों के जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर अपने क्षेत्रों से जुड़े मुद्दे, सुझाव और आवश्यकताओं को प्रस्तुत किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों तथा प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
