1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. वन क्षेत्राधिकारी पर फर्जी तरीके से लाखों रुपए की हेराफेरी के आरोप, जांच के आदेश

वन क्षेत्राधिकारी पर फर्जी तरीके से लाखों रुपए की हेराफेरी के आरोप, जांच के आदेश

डीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर डीएफओ टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। आरोप है कि जांच टीम गठित होते ही वन क्षेत्राधिकारी गुरसराय द्वारा उच्चधिकारियो से साठगांठ कर टीम से कुछ समय मांग लिए और दो जेसीबी मशीनों के माध्यम से बगैर मानक के गड्ढे खुदवा कर खाना पूर्ति की जा रही है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
वन क्षेत्राधिकारी पर फर्जी तरीके से लाखों रुपए की हेराफेरी के आरोप, जांच के आदेश

झांसी जिले के गरौठा तहसील के अंतर्गत वन क्षेत्र गुरसराय से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। इमलोटा गांव के लोगों का कहना है कि सरकार के निर्देश अनुसार जनवरी से मार्च के बीच में वन क्षेत्र में बोना नाली, खाई एवं वृक्षारोपण के लिए गड्ढों का कार्य मजदूरों से करवाएं जाए, जिससे ग्रामीणों को रोजगार मिले बारिश को मौसम में वृक्षारोपण हो सके।

गांव वालों ने वन क्षेत्राधिकारी गुरसराय पर आरोप लगाते हुए कहा कि इमलोटा में चिंहित वन विभाग की जमीन पर किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराया गया। वन क्षेत्राधिकारी गुरसराय ने फर्जी आंकड़े तैयार कर सरकारी योजना के लाखों रुपए फर्जी तरीके निकालकर बंदरबांट कर लिए। गांव वालों का कहना है कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार से की।

डीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर डीएफओ टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। आरोप है कि जांच टीम गठित होते ही वन क्षेत्राधिकारी गुरसराय द्वारा उच्चधिकारियो से साठगांठ कर टीम से कुछ समय मांग लिए और दो जेसीबी मशीनों के माध्यम से बगैर मानक के गड्ढे खुदवा कर खाना पूर्ति की जा रही है। जिससे अपने किये पर पर्दा डाल सके। गांव वालों का कहना है कि जेसीबी से होने वाली खुदाई से अनेको हरे भरे पेड़ पौधे भी उजड़ रहे हैं। जहां एक और सरकार वृक्षारोपण कार्यक्रम चला रही है, तो वहीं दूसरी ओर वन विभाग के कुछ अधिकारी अपने पुराने क्रियाकलापों को छुपाने के लिए वन के पेड़ पौधे उजाड़ रहे हैं।

डीएफओ ने कहा कि अनियमितता हुई थी, ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी का कहना है कि काम हुआ है। उन्होंने कहा कि वहां के एक किसान कमलेश हैं, जिन्होंने कुछ शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत पर एक टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उपप्रभागीय अधिकारी को जांच सौंप कर एक टीम गठित कर दी गई है, जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर उसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

झांसी से संवाददाता ओम शर्मा की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...