1. हिन्दी समाचार
  2. प्रयागराज
  3. इलाहाबाद युनिवर्सिटी ने 20 छात्रों के खिलाफ दर्ज कराया FIR, तोड़फोड़ और पब्लिक प्रॉपर्टी की नुकसान का लगाया आरोप

इलाहाबाद युनिवर्सिटी ने 20 छात्रों के खिलाफ दर्ज कराया FIR, तोड़फोड़ और पब्लिक प्रॉपर्टी की नुकसान का लगाया आरोप

चीफ प्रॉक्टर ने शिकायत में बताया है कि आरोपी छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ की थी, और पब्लिक प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया था। इस मामले में मुख्य आरोपी छात्र नेता अजय सिंह सम्राट को बनाया गया है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
इलाहाबाद युनिवर्सिटी ने 20 छात्रों के खिलाफ दर्ज कराया FIR, तोड़फोड़ और पब्लिक प्रॉपर्टी की नुकसान का लगाया आरोप

पूर्वांचल का ऑक्सफोर्ड कहा जाने वाला इलाहाबाद विश्वविद्यालय हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। यहां कभी छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन पर विरोध कर रहा होता है, तो कभी किसी और मामले की वजह से माहौल गर्म रहता है। मौजूदा वक्त में भी इलाहाबाद युनिवर्सिटी सुर्खियों में है। इस बार एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की वजह से यहां विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र आमने-सामने हैं।

आपको बता दें कि बीते 12 जुलाई को एक छात्र आशुतोष दुबे की वाटर कूलर से पानी पीने के बाद मौत हो गई थी। जिसको लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था। छात्रों का आरोप था कि आशुतोष की अगर वक्त पर इलाज की व्यवस्था हो जाती तो उसकी जान बच जाती। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन न तो अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की और न ही किसी वाहन को विश्वविद्यालय परिसर में आने दिया।

मृतक छात्र आशुतोष के पिता ने कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद कर्नलगंज थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है। छात्रों ने आशुतोष की मौत की वजह कुलपति, कुलसचिव, DSW और प्रॉक्टर जिम्मेदार बताया है। अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20 छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया है, जिसमें छह नामजद हैं। चीफ प्रॉक्टर ने शिकायत में बताया है कि आरोपी छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ की थी, और पब्लिक प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया था। इस मामले में मुख्य आरोपी छात्र नेता अजय सिंह सम्राट को बनाया गया है। जिसमें आईपीसी की गंभीर धाराओं के साथ सार्वजनिक संपत्ति क्षति अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...